ऑपरेशन सिंदूर: राष्ट्र के लिए गर्व का क्षण – मंत्री राजेश धर्मानी
बिलासपुर, 8 मई-हिमाचल प्रदेश सरकार के नगरीय नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा एवं व्यावसायिक-औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पूरे देश को गौरव और सम्मान की अनुभूति कराई है। यह अभियान भारतीय सेना के अदम्य साहस, अटूट संकल्प और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी सेना की वीरता और प्रतिबद्धता पर गर्व है। भारतीय सेना ने जिस रणनीति, शौर्य और संयम के साथ यह सफल अभियान चलाया, उसने न केवल देशवासियों का मनोबल ऊंचा किया बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि भारत आतंकवाद और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ किसी भी स्तर तक जा सकता है।
मंत्री धर्मानी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आतंकवाद के समूल नाश के लिए हरसंभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे अभियानों से हर नागरिक का मनोबल और विश्वास बढ़ता है। हिमाचल प्रदेश के लोग भी इस राष्ट्रीय गौरव के क्षण में एकजुट हैं और अपनी सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।
===================================
मंत्री राजेश धर्मानी ने घुमारवीं में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की सहकारी दुकान का किया शुभारंभ
– समावेशी विकास की दिशा में सहकारिता की प्रेरणादायक पहल
बिलासपुर, 8 मई 2025। “जय सहकार” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए दी व्यास एग्रीकल्चर मल्टीपरपज सहकारी समिति लिमिटेड, घुमारवीं द्वारा संचालित सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयों की सहकारी दुकान का शुभारंभ आज सिविल अस्पताल घुमारवीं परिसर में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने किया।
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बाजार मूल्य से काफी कम दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराना है। यह सहकारी दुकान दवाओं पर 15 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगी, जिससे नागरिकों को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में सहकारिता की भागीदारी को भी बल मिलेगा।
मंत्री धर्मानी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल सरकार की समावेशी विकास नीति के अनुरूप एक सामाजिक सरोकार का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि दी व्यास समिति द्वारा निकट भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्हित भूमि पर एक स्थायी बिक्री केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहाँ स्थानीय कृषि उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाएगा। इससे न केवल किसानों को उचित बाजार मिलेगा, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि घुमारवीं क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक पर्यटन कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जो स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।
किसानों को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही हल्दी खरीद योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि किसानों को इस योजना के अंतर्गत 9,000 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जा रहा है, जिससे उनकी आमदनी में सकारात्मक वृद्धि होगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी, घुमारवीं को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में दवा वितरण काउंटर और पर्ची निर्माण काउंटर को पृथक किया जाए, ताकि रोगियों को सुव्यवस्थित और सुगम सेवा मिल सके।
इस अवसर पर एसडीएम गौरव चौधरी, बीएमओ घुमारवीं, एआरसीएस बिलासपुर, एपीएमसी चेयरमैन सतपाल, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, निरीक्षक विजय कुमार, सभा अध्यक्ष ज्योति कश्यप, उप-प्रधान गन्नी मुहम्मद, तथा सदस्यगण मनोहर प्रेम लाल, कैप्टन विजय सिंह चंदेल, रमेश चंद, राजेन्द्र सिंह, पंकज कुमार गौतम सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
======================================
नलवाड़ मेला मोरसिंघी का तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया शुभारंभ
मेला कमेटी को दिए 50 हजार रुपये, लिंक रोड और पुलिया निर्माण को लेकर दिए निर्देश
मोरसिंघी, 8 मई। हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने आज मोरसिंघी में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ आयोजित नलवाड़ मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेलों का आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने स्थानीय जनता से इस सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
मंत्री राजेश धर्माणी ने मेला कमेटी को 50 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने बल्ह से सुलहान लिंक रोड के सुधार तथा पुलिया निर्माण के लिए शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए और आश्वासन दिया कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए आवश्यक धनराशि प्रदान की जाएगी।
मेले के दौरान महिला मंडलों और स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी उपस्थित जनसमूह ने सराहना की। मंत्री धर्माणी ने मंच पर उपस्थित होकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बागवानी विशेषज्ञ हरीमन शर्मा, एचपीएमसी के अध्यक्ष सतपाल, ग्राम पंचायत मोरसिंघी के प्रधान अमर सिंह, उपप्रधान अनिल चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, गणमान्य नागरिक और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।