चंडीगढ़, 7 मई — आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों पर जो सर्जिकल स्ट्राइक की है, वह न केवल एक जवाबी कार्रवाई थी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति का ऐलान भी थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष जितेंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि अब भारत किसी भी हमले का मुँहतोड़ जवाब देने में देर नहीं करता।
मल्होत्रा ने कहा, “हमारे जवानों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत अब सिर्फ सहता नहीं, जवाब भी देता है – वो भी दुश्मन के घर में घुसकर। पहलगाम जैसी शांत वादियों में जब आतंक की परछाईं पड़ती है, तब यह ज़रूरी हो जाता है कि आतंक के हर अड्डे को नेस्तनाबूद किया जाए।”
उन्होंने कहा कि जो ताकतें भारत की शांति को चुनौती देती हैं, उन्हें हर मोर्चे पर शिकस्त दी जाएगी। “अब न पाकिस्तान बचेगा, न उसके पाले हुए आतंकी। भारत की सेना हर उस ठिकाने तक पहुंचेगी जहाँ से हमारे देश की शांति को ललकारा जाएगा।”
मल्होत्रा ने अंत में सेना के अदम्य साहस को सलाम करते हुए कहा कि भारत की जनता अपने वीर जवानों के साथ खड़ी है और आतंकवाद के इस अंतहीन संघर्ष में यह लड़ाई निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रही है।