पंचकूला, 08.05.25- : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के सौजन्य से सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रख्यात कथावाचक पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा पंचकूला में होने जा रही श्री हनुमंत कथा हेतु सेक्टर पांच स्थित शालीमार दशहरा ग्राउंड में भूमि पूजन 9 मई को होगा। उल्लेखनीय है कि 26 मई से 30 मई तक पहली बार बाबा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार ट्राइसिटी में लगेगा। इस उपलक्ष्य में 25 मई दिन रविवार को महिला शक्ति, पंचकूला द्वारा सेक्टर 6 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से कथा आयोजन स्थल तक भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली जायगी।