चंडीगढ़-*07-05-2025*आज पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे ।
दुबे ने कहा की भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
उन्होंने आगे कहा कि हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े है।
देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। हमारी सेना पर हमें अत्यंत गर्व है हमारे बहादुर जवानों हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते हैं भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें धैर्य और वीरता से चुनौतियों का सामना करने की अपार हिम्मत दे।