चण्डीगढ़, 14.05.23- : वी ग्रुप ऑफ इंडियन कंटेंपरेरी वूमेन आर्टिस्ट्स, चण्डीगढ़ द्वारा मदर्स डे के मौके पर चण्डीगढ़ ललित कला अकादमी ओपन हैंड स्टूडियोज, ली कार्बिजिए सेंटर, सेक्टर 19 बी में पेंटिग एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य मेहमान के तौर पर डॉ नीना सैनी, एस्ट्रोलॉजर ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ वी ग्रुप की फाउंडर प्रेसिडेंट साधना संगर, सेक्रेट्री रिचा भारती शर्मा, मुख्य मेहमान डॉ नीना सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आर्टिस्ट कांता डोगरा द्वारा फुलकारी और वेस्ट मैटेरियल से बनाए पॉट, स्कल्पचर, जनक शर्मा द्वारा क्यू निटिंग आर्ट, संध्या राय द्वारा बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, गायत्री द्वारा मदर नेचर पर प्रदर्शनी में अपनी कलाकारी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर डेराबस्सी से कलाकार डॉ गुरप्रीत कौर और एडवोकेट दीपिका भी मौजूद थे।