*देई कार्यक्रम के तहत छात्राओं को करवाया एक्सपोजर विजिट*
बाल विकास परियोजना अधिकारी,सदर, मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि बाल विकास परियोजना *सदर मंडी के पर्यवेक्षक वृत्त टारना द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी की बारहवीं कक्षा की कला संकाय की छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत जिला प्रशासन मण्डी द्वारा शुरू किए गए " *देई* " कार्यक्रम के तहत वीरवार को उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक मण्डी के कार्यालयों का *एक्सपोजर विजिट* करवाया गया
Himachal State News #146621 - 07-Dec-2023 01:52 PM