उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए है कि सड़क मुरम्मत के दृष्टिगत किश्न ठाकुर के घर से प्रारम्भिक पाठशाला और शर्मा हाउस से सुशीला नेगी के घर रबोन वार्ड नम्बर 16 तक 08 फरवरी से 13 फरवरी, 2023 तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी।

सोलन-दिनांक 07.02.2023-उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए है कि सड़क मुरम्मत के दृष्टिगत किश्न ठाकुर के घर से प्रारम्भिक पाठशाला और शर्मा हाउस से सुशीला नेगी के घर रबोन वार्ड नम्बर 16 तक 08 फरवरी से 13 फरवरी, 2023 तक प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी।


इन आदेशों के अनुसार 08 फरवरी से 13 फरवरी, 2023 को उपरोक्त सड़क की मुरम्मत का कार्य किया जाएगा जिसके कारण प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश आपातकालीन सेवाएं, अग्निशमन, एंबुलेंस व रोगियों के वाहनों पर लागू नहीं होंगे।
==============================
कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 फरवरी से आयोजित

विकास एवं सहयोग एम.एस.एम.ई के संयुक्त निदेशक जी. वेल्लादुरै ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एम.एस.एम.ई - विकास एवं सहयोग कार्यालय, चम्बाघाट, सोलन रविन्द्र नाथ टैगोर मेमोरियल आई0टी0आई0 परवाणु के साथ मिलकर उद्यमिता एवं कौशल विकास पर कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 09 फरवरी, 2023 से आरंभ कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष वर्ग के लिए निःशुल्क है, वहीं सामान्य वर्ग के प्रतिभागियों के लिए नामांकन शुल्क 100 रूपए निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस के साथ ही व्यावहारिक रूप से उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
.0.