चण्डीगढ़, 26.04.24- : ग्राम दरिया, चण्डीगढ़ में रेलवे स्टेशन से सुन्दरनगर लाइट पॉइंट पर हैवी व्हीकल न निकलें, इसलिए वहां पर चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा लोहे का बैरियर लगाया गया हुआ था परन्तु कुछ महीने पहले यह लोहे का बैरियर किसी हैवी व्हीकल ट्रक, बस या क्रेन की टक्कर से टूट गया था अथवा किसी ने तोड़ दिया। इसके बाद इस बैरियर को दुबारा नहीं लगाया गया।
इस बाबत पार्षद धरमिंदर सिंह सैनी व अधिवक्ता संजीव कुमार ने चण्डीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर को ज्ञापन सौंप कर इस बैरियर को दुबारा स्थापित करने की मांग की गई मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एडवोकेट संजीव कुमार द्वारा संबंधित विभाग से राइट टू इनफार्मेशन के तहत इस विषय पर आरटीआई लगाई गई है। संजीव कुमार के मुताबिक रेलवे स्टेशन से सुन्दरनगर लाइट पॉइंट तक हैवी व्हीकल का गुजरना मना है व बाकायदा इस बाबत साईन बोर्ड भी लगा हुआ है। परन्तु फिर भी बैरियर को दुबारा स्थापित नहीं किया जा रहा, जोकि सरासर गलत है, इसलिए विभाग से जानकारी मांगी गई है जिसके बाद अगली कार्यवाई की जाएगी।