चण्डीगढ़ 25-जनवरीः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने 74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री दत्तात्रेय ने गणतंत्र दिवस के अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद व्यवस्था के अनुकूल शासन प्रणाली स्थापित करना बहुत बड़ी चुनौती थी। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की रचना की और 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ।
उन्होंने कहा कि आज देश संविधान के अनुरूप प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हरियाणा की जनता व प्रदेश सरकार की मेहनत से प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य के तौर पर स्थापित किया है। प्रदेश की प्रगति के लिए राज्य की जनता व राज्य सरकार बधाई के पात्र हैं।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डिजिटल इण्डिया विजन को आगे बढ़ाते हुए लोगों को सभी योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना, प्रगतिशील किसान सम्मान योजना तथा मेरा पानी मेरी विरासत जैसी कई किसान हितैषी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी सुधार किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में हरियाणा पूरे देश में आगे है। राज्य में सुपर-100 कार्यक्रम शुरू करके युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जा रही है।

===============================

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय राजभवन में दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए। (25.1.2023)

==================================

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

चंडीगढ, 25 जनवरी- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी ने आज हरियाणा राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई। उन्होंने अंग्रेजी में शपथ दिलवाई।
उन्होंने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। राज्यपाल के एडीसी श्री अभिषेक जोरवाल ने हिन्दी में शपथ दिलवाई। इस दौरान राज्यपाल के ओएसडी श्री बखविंद्र सिंह, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

=================================

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से बुधवार को आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने मुलाकात की। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने 93 वर्षीय श्रीमती सीता देवी व श्री भगवान फौगाट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

चण्डीगढ़ 25 जनवरीः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से बुधवार को आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने मुलाकात की। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने 93 वर्षीय श्रीमती सीता देवी व श्री भगवान फौगाट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें स्वर्गीय अमरनाथ शर्मा की पत्नी वीरांगना श्रीमती सीता देवी व स्वर्गीय राम सिंह फौगाट के पुत्र श्री भगवान फौगाट व श्री राजेश कत्र्तव्यनिष्ठ संस्था के महासचिव अन्नु पसरिचा व उज्जवल शर्मा उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री दत्तात्रये ने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान रूप याद किया जाना देशवासियों के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंडमान निकोबार द्वीप का नाम सुधाष चंद्र बोस रख कर देश को गुलामी की मानसीकता से दूर होने में एक अध्याय लिखा है। इसी प्रकार से अंडमान निकोबार के 21 बड़े अज्ञात द्वीपों का नाम भी सेना के महावीरों के नाम पर रखे गए हैं। अब नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।