शाहपुर, 13 अगस्त-शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने सोमवार को पैदल यात्रा कर विधानसभा क्षेत्र के नौशाहरा, बलडी, बोडूसरना तथा करेरी सहित कई बरसात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का मौके पर जाकर जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
बलडी से धड़मोथा के बीच क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि पुल टूट जाने से धड़मोथा गांव का बलडी से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। उन्होंने मौके से ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को वीडियो कॉल कर स्थिति से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने तत्काल संजीदगी दिखाते हुए पुल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस पर गांववासियों ने मुख्यमंत्री और उपमुख्य सचेतक का आभार व्यक्त किया।
इसके बाद केवल पठानिया सरना गांव में पहुंचे, जहां निवासी प्रेम चंद का पक्का मकान बरसात में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाते हुए शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 11,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उन्होंने घेरा बस अड्डे पर धंस रही जमीन का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। करेरी पंचायत के जबली गांव में, जहां आठ घर क्षतिग्रस्त, गौशालाएं ढहीं और मवेशियों की मौत हुई, उपमुख्य सचेतक ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी और वे स्वयं भी व्यक्तिगत आर्थिक सहायता देंगे। मौके पर उन्होंने सभी प्रभावित मकान मालिकों को शाहपुर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ₹11,000-11,000 रुपए की धनराशि के चेक भेंट किए।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण) अंकज सूद, अधिशासी अभियंता (जलशक्ति) अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता (विद्युत) अमित शर्मा, सहायक अभियंता (जलशक्ति) रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता (विद्युत) विक्रम शर्मा, सहायक अभियंता (लोक निर्माण) विपुल, बीडीओ रैत कमलजीत, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा, प्रदीप बलौरिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।