Solan, 13.08.25-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कूड़े के सही प्रबंधन की जिम्मेदारी जितनी नगर निगम की है उतनी ही हम सबकी भी है। डॉ. शांडिल आज यहां ठोस कचरा प्रबंधन बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन वैश्विक स्तर पर एक प्रतिष्ठित पर्यटन गंतव्य है। यह शहर जितना अधिक स्वच्छ और सुंदर बनेगा उतना ही अधिक यहां पर्यटकों का आगमन होगा। उन्होंने कहा कि सोलन के स्वच्छ और सुंदर बनने से यहां के लोगों की आर्थिकी में भी व्यापक सुधार होगा। उन्होंने शहर की साफ सफाई तथा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया।
उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र, सालोगड़ा के समीप लोक निर्माण विभाग की पूर्व में बनी सड़क को शीघ्र खोलने के साथ-साथ वैकल्पिक मार्ग बनाने के बारे में भी निर्देश दिए ताकि सलोगड़ा में एकत्रित लगभग 3500 टन अपशिष्ट व्युत्पन्न ईंधन (आर.डी.एफ.) कूड़े निष्पादन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने नगर निगम सोलन को कूड़े का निष्पादन वैज्ञानिक तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने आर.डी.एफ. आपशिष्ट का निष्पादन मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त रुचिरा पेपर मिल कालाअंब तथा दाडलाघाट में स्थापित अंबुजा सीमेंट में करने के निर्देश दिए ताकि कूड़े का निष्पादन शीघ्रता व कम खर्च में पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को नशे से दूर रहने और प्रदेश को नशा मुक्त राज्य बनाने के प्रयासों में सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में नगर निगम को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए सभी को इस दिशा में मिलजुलकर काम करने का आग्रह किया।
नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि तथा बैठक में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी हितधारकों ने स्वच्छता से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा कर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, जोगेंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य जतिन साहनी व शोभित बहल, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुरेंद्र ठाकुर, उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, नगर निगरम सोलन के मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।