सोलन-दिनांक 31.07.2025

जल जीवन मिशन और ज़िला स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां जल शक्ति विभाग के सौजन्य से जल जीवन मिशन के तहत ज़िला स्वच्छता मिशन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जनित रोगों जैसे डेंगू व डायरिया की रोकथाम, सुरक्षित पेयजल की उपलब्धतता और साफ-सफाई को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सौजन्य से कार्यान्वित किए जा रहे ‘स्टॉप डायरिया-2025 अभियान’ के अंतर्गत ज़िला में सघन जागरूकता एवं स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गई। यह अभियान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सहयोग से 31 जुलाई तक आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों, विद्यार्थियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छ एवं शुद्ध जल और स्वच्छता के बारे जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत सोलन ज़िला के प्रत्येक गांव में एक-एक जल परीक्षण फील्ड टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाई गई है ताकि स्थानीय स्तर पर ही जल की गुणवत्ता जांची जा सके। उन्होंने कहा कि इस किट के माध्यम से जल के 100 सैंपल जांचे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण के माध्यम से जल जनित रोगों पर बेहतर निरीक्षण प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने निर्देश दिए कि डायरिया एवं अन्य जल जनित रोगों की रोकथाम के साथ-साथ वर्षा ऋतु में सम्बन्धित विभाग तैयारियां पूर्ण रखें ताकि समय पर चिकित्सीय एवं अन्य सहायता उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि आजकल के मौसम में जल जनित रोगों डायरिया इत्यादि के साथ-साथ डेंगू, स्क्रब टायफस जैसे रोग होने की सम्भावना अधिक रहती है। ऐसे में यह आवश्यक है कि स्वच्छ पेयजल की उपलब्धतता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त किसी भी स्थान पर पानी खड़ा न होने दिया जाए ताकि डेंगू जैसे रोग से बचाव हो सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग और जल शक्ति विभाग को नियमित अंतराल पर विभिन्न पेयजल आपूर्ति भण्डारण टैंकांे और पारम्परिक जल स्त्रोतों का निरीक्षण कर स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाइयों का भण्डारण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत ज़िला में 101 योजनाओं में से 85 योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि शेष 16 योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ज़िला में हर घर जल प्रमाणीकरण के तहत 1606 गांव का प्रमाणीकरण किया जा चुका है जबकि 659 शेष गांव का प्रमाणीकरण प्रगति पर है। सोलन ज़िला में चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत 1769 निर्माण कार्यों में से 1746 कार्यों की जियो टैगिंग की जा चुकी है जबकि शेष 23 का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, जल शक्ति विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता अभिषेक राणा, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

==============================================

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 21 अगस्त को

समेकित बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत 05 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 03 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 21 अगस्त, 2025 को प्रातः 11.00 बजे उपमण्डलाधिकारी बद्दी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर ने दी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत बरोटीवाला के आंगनबाड़ी केन्द्र बरोटीवाला-1, आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत मन्धाला के आंगनबाड़ी केन्द्र कुल्हाडीवाला, आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत नालका के आंगनबाड़ी केन्द्र रिल्लीकला, आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा की ग्राम पंचायत बरोटीवाला के आंगनबाड़ी केन्द्र दामूवाला तथा आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा की ग्राम पंचायत सूरजपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र धौलर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत मन्धाला के आंगनबाड़ी केन्द्र सैसीवाला, आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत कालुझण्डा के आंगनबाड़ी केन्द्र कलरांवाली तथा आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा की ग्राम पंचायत सूरजपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र टिपरा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 14 अगस्त, 2025 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी, 2025 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हांे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम के इनमेट्स, बेसहारा, असहाय एवं परित्यक्ता, तलाकशुदा, जिनके पति पिछले सात वर्षों से लापता हो, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संलग्न करना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां भी अपने साथ लानी होंगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

==========================================

प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए 6वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। यह जानकारी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव ने दी।
कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि चयन परीक्षा के लिए इस शिक्षा सत्र के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं में पढ़ रहे इच्छुक व पात्र विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम मई, 2014 से 31 जुलाई, 2016 के मध्य, कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम मई, 2011 से 31 जुलाई, 2013 के मध्य तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम जून, 2009 से 31 जुलाई, 2011 के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 6वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 2025 तथा चयन परीक्षा की सम्भावित तिथि 11 अप्रैल, 2026 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा ऑनलाइन आवेदन http://cbseitms.reil.gov.in/nvs/लिंक पर किया जा सकता है।
इसी प्रकार 9वीं तथा 11वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 23 सितम्बर, 2025 है और चयन परीक्षा की सम्भावति तिथि 07 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा 9वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक http://cbseitms.nic.in/2025/nvsIX_9 पर तथा 11वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक http://cbseitms.nic.in/2025/nvsXI_11 पर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार उक्त वेबसाइट लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।
=========================================

50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 अगस्त को

मैसर्ज़ एसआईएस लि. आर.टी.ए. हमीरपुर में सिक्योरटी सुपरवाईजर व सिक्योटरी गार्ड के 50 रिक्त पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 अगस्त, 2025 को उप रोज़गार कार्यालय कसौली में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा विशिष्ट शारीरिक मापदण्ड में ऊंचाई 168 सेमी, वज़न 52-95 किलोग्राम व आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपने रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ सहित उप रोज़गार कार्यालय कसौली में 06 अगस्त, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाइल नम्बर 89883-00600 पर सम्पर्क किया जा सकता है।