बिलासपुर, 1 अगस्त, 2025-हिमाचल प्रदेश सरकार में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी 2 अगस्त से 4 अगस्त तक बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनसमस्याएं भी सुनेंगे।
मंत्री धर्मानी 2 अगस्त, शनिवार को प्रातः 7:30 बजे शिमला से प्रस्थान कर प्रातः 10:00 बजे कंदरौर पहुंचेंगे, जहां वे गांव पंचायत कंदरौर में डैरिका फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 11:30 बजे विकास खंड घुमारवीं में उपमंडल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी तथा जनता को लाभान्वित करने के लिए भावी योजनाओं पर चर्चा होगी।
3 अगस्त, रविवार को मंत्री प्रातः 10:30 बजे घुमारवीं से प्रस्थान कर 11:00 बजे ग्राम पंचायत सलौंण पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय जनसमस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।
4 अगस्त, सोमवार को वे दोपहर 12:05 बजे घुमारवीं से प्रस्थान कर 12:30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और यहां के सांस्कृतिक भवन में आयोजित एआईएफडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग के वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।