मंडी में 3 अगस्त को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ परीक्षा सभी तैयारियां पूरी-एडीसी मंडी
421 परीक्षार्थी होंगे शामिल, बिना ई-एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

मंडी, 2 अगस्त। जिला मुख्यालय मंडी में कल रविवार 3 अगस्त को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ) परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा मंडी शहर के दो केंद्रों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल्स) मंडी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बॉयज) मंडी में संपन्न होगी।

एडीसी ने बताया कि परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहले सत्र का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरे सत्र का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा में कुल 421 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्र के गेट प्रातः 8:30 बजे खोले जाएंगे और ठीक 9:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गुरसिमर सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी को बिना ई-एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में केवल एडमिट कार्ड, पेन, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, एक पहचान पत्र और पारदर्शी पानी की बोतल ही साथ ला सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के बैग, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अथवा अन्य संचार उपकरण लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच कर परीक्षा में भाग लें।

====================================

विद्युत उपमंडल कटौला के घरेलू विद्युत उपभोक्ता 15 अगस्त तक करवा लें ई-केवाईसी
लाभ से वंचित न रहें, बिजली बोर्ड की अपील

मंडी, 2 अगस्त। विद्युत उपमंडल कटौला के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों कटौला, अरनेहर, सदोआ, कुफरी नांडली, कटिंडी, रियागरी, नेरी नवलाये, तरयाम्बली, टिहरी, बागी, सेगली, बथेरी, आरंग, बडॉन, सगलवाह तथा कमांद के सभी घरेलू उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे 15 अगस्त 2025 तक अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण करवा लें। यह प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत उपमंडल कटौला कार्यालय में करवाई जा सकती है।

सहायक अभियंता ई. कमलेश कुमार गौतम ने बताया कि राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से दी जा रही सब्सिडी जैसी विभिन्न सुविधाएं केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिल सकेगी, जिन्होंने समय रहते ई-केवाईसी करवा ली हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी न करवाने की स्थिति में उपभोक्ताओं को इन लाभों से वंचित होना पड़ सकता है। अतः सभी बचे हुए उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे समय पर यह कार्य पूर्ण करें तथा विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता 01905-269223 पर संपर्क कर सकते हैं।

=======================================

मंडी में यूपीएससी परीक्षा के चलते 3 अगस्त को कई गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

मंडी, 2 अगस्त। रविवार 3 अगस्त को मंडी में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (गर्ल्स) और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज) मंडी में आयोजित होगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर एस.डी.एम. मंडी रुपिंदर कौर ने दोनों परीक्षा केंद्रों के आसपास एक दिन के लिए कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

आदेशानुसार 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली, नारेबाजी, हड़ताल, सामाजिक या राजनीतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा, लाउडस्पीकर बजाने, निर्माण कार्य, टेंट या मंच लगाने व हटाने जैसी गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी। एस.डी.एम. ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी व्यक्ति को हथियार, लाठी, तलवार या अन्य किसी भी प्रकार की घातक वस्तु लेकर आने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश सिर्फ एक दिन, यानी 3 अगस्त के लिए लागू रहेगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में कक्षा 11वीं वाणिज्य में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित

मंडी, 2 अगस्त। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु योग्य विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य एस.डी. शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने सत्र 2024-25 में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय से कक्षा दसवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, वे आवेदन के पात्र हैं।

प्रवेश के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र https://drive.google.com/file/d/11fdIhJF_h9vMpEWuXrPx1Kkyqr1hCCcp/view?usp=sharing लिंक से प्राप्त किया जा सकता है, जबकि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी https://forms.gle/pw1MCvkN1zCQtAUk7 लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदक की जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विद्यालय में 10 अगस्त 2025 तक जमा करवाना अनिवार्य है।

प्राचार्य ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर की जानकारी पात्र विद्यार्थियों तक अवश्य पहुंचाएं, ताकि वे समय रहते पंजीकरण कर सकें और इस अवसर का लाभ उठा सकें।प्रवेश प्रक्रिया या ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक 7500741897, 9805319303, 9816999573 तथा 01905-282046 पर संपर्क किया जा सकता है।

============================================

आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन तिथि 22 अगस्त तक बढ़ी
तीन से कम आवेदन मिलने पर बढ़ी आवेदन की तिथि
मंडी, 2 अगस्त। बाल विकास परियोजना, मंडी-सदर के अंतर्गत आने वाले पांच आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय निर्धारित समय तक तीन से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण लिया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी-सदर जितेंद्र सैनी ने बताया कि बाल विकास परियोजना, मंडी-सदर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन तय अवधि तक मंगवाई-1 आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता और लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोअर सुहड़ा-3, लोअर समखेतर-1 तथा भ्यूली-2 केंद्रों में सहायिका के पद हेतु तीन से कम आवेदन ही प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास निदेशालय, शिमला द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि किसी पद के लिए तीन से कम आवेदन प्राप्त होते हैं, तो ऐसे मामलों में आवेदन की समय-सीमा 15 से 20 दिनों तक बढ़ाई जा सकती है।
इसी के अनुरूप, इन पांचों आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी अब 22 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी-सदर, जिला मंडी (हि.प्र.) के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।