ऊना, 1 अगस्त. हिमाचल प्रदेश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने आज(शुक्रवार) जिला ऊना का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में कार्यरत आटा मिलों और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदामों का निरीक्षण किया तथा खाद्यान्नों की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपलिंग भी की।

*आटा मिलों का औचक निरीक्षण
निदेशक ने मैसर्ज एच.एस.डी. फ्लोर मिल, धुसाड़ा का औचक दौरा किया। उन्होंने मिल में उपलब्ध समस्त सुविधाओं और संचालन प्रणाली की समीक्षा कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों और निरीक्षकों को खाद्यान्नों की गुणवत्ता के प्रति सख्त रहने के निर्देश दिए। साथ ही यह निर्देश भी दिए कि बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त गेंहू आटा उपलब्ध कराया जा सके।

*थोक गोदाम जलंग्रा का निरीक्षण
श्री गौतम ने हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के थोक गोदाम जलंग्रा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खाद्यान्नों का उचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
*भंडारण क्षमता बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि ऊना जिला में धान और गेहूं की सरकारी खरीद की जाती है, ऐसे में भंडारण क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए बड़े गोदामों के निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजा जाए, ताकि खाद्यान्न का सुरक्षित व व्यवस्थित भंडारण सुनिश्चित हो सके। ह

इस दौरान डीएफएससी ऊना राजीव शर्मा, निरीक्षक सरोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।