बिलासपुर, 15 दिसंबर: जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार, प्रदेश के युवाओं को विदेश में नौकरी करने के सुनहरे अवसर प्रदान करवा रही है। प्रदेश सरकार का उपक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (एचपीएसईडीसी) द्वारा डिलीवरी राइडर्स (बाइक राइडर्स) के पदों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को भारतीय मुद्रा में लगभग 70 हजार से 1 लाख रुपये तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की आयु 20-37 वर्ष निर्धारित की गई है तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं बुनियादी अंग्रेजी की जानकारी होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान हाउस हेल्पर और पिकर्स के पदों के लिए भी सीधी भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं उम्मीदवार की आयु 21-36 वर्ष रखी गई है तथा उम्मीदवार के पास वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को 1400 एडी यानी भारतीय मुद्रा में 33 हजार 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।