निसिंग, 15.12.25- जेएमडी अकादमी, सांभली में आयोजित वार्षिक खेलकूद दिवस पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल और पढ़ाई में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा, बड़ों व शिक्षकों के सम्मान तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण का आह्वान किया। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क के महत्व पर जोर देते हुए खेल भावना अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में टीम नामकरण, संस्कृत श्लोक, खो-खो व कबड्डी परिचय तथा सामूहिक सूर्य नमस्कार शामिल रहे।

विकास राणा ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ सभी विषयों को मंत्रों से जोड़कर शिक्षण किया जाता है तथा “दस का दम” कार्यक्रम के अंतर्गत 10 × 10 = 100 गतिविधि को शामिल किया गया है, जिसमें
100 अंक शैक्षणिक मूल्यांकन एवं
100 अंक शारीरिक गतिविधियों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
दोनों के परिणाम अभिभावकों को सौंपे जाएंगे