धर्मशाला, 15 दिसंबर :क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में डिलीवरी राइडर्स और वेयरहाउस हेल्पर्स एवं पिकर्स की भर्ती की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 16 दिसंबर को आईटीआई दाड़ी में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है, उनके साथ-साथ नए इच्छुक अभ्यर्थी भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अब तक डिलीवरी राइडर्स के पदों के लिए 270 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन के अतिरिक्त कमीशन व टिप्स की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे कुल आय 70 हजार से 1 लाख रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है। कार्य अवधि सप्ताह में 6 दिन तथा प्रतिदिन 10 घंटे की शिफ्ट निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। फ्रेशर व अनुभवी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 से 37 वर्ष रखी गई है। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। आवेदक के पास गियर वाली मोटरसाइकिल का कम से कम एक वर्ष का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। यूएई ड्राइविंग लाइसेंस नियुक्ति के बाद प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वैध पासपोर्ट के बिना किसी भी अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये (जीएसटी सहित) तथा 1500 रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि कॉमर्स एवं फूड डिलीवरी की कंपनी नून, दुबई द्वारा वेयरहाउस हेल्पर्स एवं पिकर्स के पद भी भरे जाने प्रस्तावित हैं। इन पदों के लिए भी 16 दिसंबर को ही साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों एवं वैध पासपोर्ट सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 33,500 रुपये मासिक वेतन के साथ आवास अथवा परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। इन पदों के लिए 21 से 36 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने पात्र एवं इच्छुक युवाओं से निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया।