चंडीगढ़, 15 दिसंबर, 2025- हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने सोमवार को यहां लोक भवन में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें भारत के लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है, की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

हरियाणा की प्रथम महिला श्रीमती मित्रा घोष, राज्यपाल के सचिव श्री डीके बेहेरा, आईएएस, राज्यपाल के एडीसी श्री शुभम सिंह, आईपीएस और लोक भवन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि दी।

भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और देश के एकीकरण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए, माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा “उनके अटूट संकल्प ने एक विविध राष्ट्र को एक मजबूत गणतंत्र में एकजुट किया। एकता, अखंडता और निर्णायक नेतृत्व की उनकी विरासत हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।”