आरसेटी ने 22 महिलाओं को दिया जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण
हमीरपुर 15 दिसंबर। मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर ने महिलाओं के लिए जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 14 दिवसीय शिविर आयोजित किया। इस शिविर में 22 महिलाओं ने जूट के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के समापन अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कतना, शिविर के मूल्यांकनकर्ता रणजीत कलोत्रा और हरबंस लाल, फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागी महिलाओं को उद्यमिता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
==========================================
16 को रैली जजरी में होगा ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ कार्यक्रम
हमीरपुर 15 दिसंबर। बैंकों के निष्क्रिय खातों में कई वर्षों से पड़ी धनराशि को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरंभ किए गए ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत मंगलवार को बड़सर उपमंडल के गांव रैली जजरी में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल ने यह जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
==============================================
पुलिस ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लेते सुनील शर्मा बिट्टू
============================================
मैगा वॉकथॉन के लिए सजा ब्वायज स्कूल का मैदान और पुलिस ग्राउंड
सोमवार को सुबह से शाम तक लगातार तैयारियों में जुटे रहे अधिकारी-कर्मचारी
मुख्य सचिव संजय गुप्ता भी पहुंचे हमीरपुर, डीजीपी अशोक तिवारी पहले से ही मौजूद
हमीरपुर 15 दिसंबर। प्रदेश सरकार के चिट्टा विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित किए जाने वाले मैगा वॉकथॉन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैगा वॉकथॉन के स्टार्टिंग प्वाइंट ब्वायज स्कूल के मैदान और समाप्ति स्थल दोसड़का के पुलिस मैदान तथा इसके रूट पर सोमवार को दिन भर अधिकारी और कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए डटे रहे। प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने भी दोपहर बाद हमीरपुर पहुंचकर मैगा वॉकथॉन की तैयारियों की समीक्षा की। जबकि, डीजीपी अशोक तिवारी ने दो दिन से स्वयं हमीरपुर में ही रहकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
इस मैगा वॉकथॉन में विद्यार्थियों और युवाओं सहित लगभग दस हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस दौरान हमीरपुर शहर में यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में यह मैगा वॉकथॉन शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान से आरंभ होकर नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक और हथली खड्ड पुल से गुजरता हुआ दोसड़का स्थित पुलिस मैदान में समाप्त होगा, जहां मुख्यमंत्री प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
वॉकथॉन आरंभ होने से पहले ब्वायज स्कूल के मैदान में पुलिस के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ के कलाकार प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं मनोरंजन करेंगे। मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही प्रतिभागियों को चिट्टा का विरोध करने की शपथ दिलाई जाएगी और पदयात्रा शुरू हो जाएगी।
पदयात्रा के दौरान हमीरपुर शहर में यातायात पूरी तरह रोक दिया जाएगा तथा सभी वाहनों को अणु, पक्का भरो और मट्टनसिद्ध से ही बाईपास की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। केवल एंबुलेंस और अन्य एमरजेंसी वाहनों को ही शहर में एंट्री की अनुमति होगी। वॉकथॉन के प्रतिभागियों को लेकर आने वाले सभी वाहनों को बहुतकनीकी कालेज बड़ू के मैदान में पार्क किया जाएगा। अणु की ओर से आने वाले ये वाहन कैप्टन मृदुल चौक पर प्रतिभागियों को उतारने के बाद बड़ू की ओर रवाना हो जाएंगे। जबकि, दोसड़का की ओर से आने वाले वाहन, प्रतिभागियों को बस स्टैंड पर उतारने के बाद बड़ू की ओर वापस चले जाएंगे। पदयात्रा जैसे ही भोटा चौक से हथली की ओर रवाना होगी तो पीछे शहर में ट्रैफिक को चरणबद्ध ढंग से खोल दिया जाएगा।
दोसड़का के पुलिस मैदान में मुख्यमंत्री के संबोधन और प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरण के बाद जैसे ही यह आयोजन समाप्त होगा तो सुजानपुर और नादौन की ओर जाने वाले प्रतिभागियों को दोसड़का चौक पर ही उनके वाहन उपलब्ध होंगे। जबकि, भोटा और भोरंज की ओर जाने वाले प्रतिभागियों के वाहन दोसड़का से आगे की ओर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
-----
मंगलवार सुबह दिल्ली से सीधे हमीरपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार सुबह दिल्ली से गग्गल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हैलीकॉप्टर के माध्यम से 10 बजे एनआईटी हमीरपुर के हैलीपैड पर पहुंचेंगे। एनआईटी हैलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के ग्राउंड में पहुंचकर मैगा वॉकथॉन का शुभारंभ करेंगे तथा स्वयं इसकी अगुवाई करते हुए दोसड़का के पुलिस मैदान तक पदयात्रा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह घुमारवीं रवाना होंगे।
====================================
विदेश में रोजगार के लिए 17 को हमीरपुर में होंगे साक्षात्कार
हमीरपुर 15 दिसंबर। राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक और अवसर प्रदान किया है। एचपीएसईडीसी को भर्ती प्रतिनिधि कंपनी जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनके लिए 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में भोजन और अन्य खाद्य वस्तुओं की डिलीवरी के लिए बाइक राइडरों की आवश्यकता है। इन पदों के लिए 20 से 37 वर्ष तक के दसवीं पास एवं अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान रखने वाले युवा पात्र हैं। अभ्यर्थियों के पास गियर वाली बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट होना चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता कम से कम अगले एक साल तक और पासपोर्ट की वैधता अगले एक वर्ष से अधिक समय तक की होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के चेहरे या गर्दन पर कोई भी टैटू नहीं होना चाहिए तथा वे कलर-ब्लाइंड नहीं होने चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित युवा 2500 दिरहम मासिक वेतन के अलावा कमीशन और टिप सहित हर माह 70 हजार से एक लाख रुपये तक कमा सकते हैं। उन्हें सप्ताह में 6 दिन सुबह या शाम की शिफ्ट में प्रतिदिन 10 घंटे डयूटी देनी होगी। बाइक चलाते समय पगड़ीधारी युवाओं के लिए भी हैलमेट अनिवार्य होगा।
चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार 35,400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात का ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क और अन्य शुल्क भी देने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।
============================================
यूएई में नून फूड एलएलसी के लिए डिलीवरी राइडर्स व वेयरहाउस हेल्पर के साक्षात्कार 18 दिसंबर को
मंडी, 15 दिसम्बर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड एलएलसी (किराना एवं खाद्य वितरण) के लिए डिलीवरी राइडर्स तथा वेयरहाउस हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए मंडी और कुल्लू जिलों के पूर्व पंजीकृत आवेदकों के साक्षात्कार 18 दिसंबर ) को आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी (खलियार) में सुबह 10 बजे से लिए जाएंगे।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि यह भर्तियां श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग, हिमाचल प्रदेश के माध्यम से हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) द्वारा जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के जरिए की जा रही हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है तथा वैध पासपोर्ट के बिना किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रिज्यूम, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना पूर्व पंजीकरण के किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वैध पासपोर्ट का होना अनिवार्य शर्त है।
उन्होंने बताया कि डिलीवरी राइडर्स के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 2500 दिरहम मासिक वेतन के साथ कमीशन एवं टिप्स प्रदान किए जाएंगे, जिससे कुल आय लगभग 70,000 से 1,00,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है। ड्यूटी समय 10 घंटे, सप्ताह में 6 दिन और सुबह-शाम की शिफ्ट में रहेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य है। आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के चेहरे व गर्दन पर टैटू नहीं होना चाहिए तथा रंग-अंधता स्वीकार्य नहीं है। क्लीन शेव आवश्यक है, पगड़ी स्वीकार्य है, लेकिन वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास गियर वाली मोटरसाइकिल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम एक वर्ष के लिए मान्य होना चाहिए। यूएई ड्राइविंग लाइसेंस तैनाती के बाद प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए कुल 5500 दिरहम शुल्क निर्धारित है। इसमें से 1000 दिरहम प्रस्थान के समय तथा शेष 4500 दिरहम 500 दिरहम की नौ मासिक किस्तों में वेतन से काटे जाएंगे।
अक्षय कुमार ने बताया कि वेयरहाउस हेल्पर/मददगार के पदों के लिए 1400 दिरहम मासिक वेतन के साथ आवास एवं यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 33,500 रुपये के बराबर है। इन पदों के लिए ड्यूटी समय 12 घंटे, सप्ताह में 6 दिन रहेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य है। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है और इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये (जीएसटी सहित) तथा 1500 रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01905-235508 पर संपर्क किया जा सकता है।
=====================================
शहीद स्मारक संकन गार्डन में 16 दिसम्बर को मनाया जाएगा विजय दिवस
मंडी, 15 दिसम्बर। जिला एक्स सर्विसमैन लीग मंडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन हेतराम शर्मा ने बताया कि भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में 54वां विजय दिवस का आयोजन 16 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे शहीद स्मारक, संकन गार्डन, इंदिरा मार्केट मंडी में किया जाएगा। कार्यक्रम में उपायुक्त अपूर्व देवगन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और अन्य सम्मानित अतिथियों तथा वीर नारियों के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही वीर सैनिकों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सेवानिवृत्त कैप्टन हेतराम शर्मा ने कहा कि विजय दिवस 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की गौरवपूर्ण विजय की स्मृति का प्रतीक है और यह दिवस नई पीढ़ी को देशभक्ति, कर्तव्य और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि आयोजन को गरिमामय ढंग से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा वेटरन एक्स सर्विसमैन की भी उपस्थिति रहेगी।
========================================
मेरा युवा भारत कांगड़ा की पहल, युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम शुरू
37 युवा प्रतिभागी लेंगे अंतर जिला आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग
धर्मशाला, 15 दिसम्बर: मेरा युवा भारत कांगड़ा के उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, मेरा युवा भारत काँगड़ा द्वारा पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन 18 से 22 दिसम्बर 2025 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र छेब काँगड़ा में किया जा रहा है। इस युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए जिला सिरमौर के 37 प्रतिभागी जिला काँगड़ा की संस्कृति को जानने के लिए हिस्सा लेंगे। युवा प्रतिभागियों को जिला काँगड़ा के विभिन्न प्रमुख प्र्यटन स्थलों में शैक्षिक एवं अनुभवात्मक अध्यन हेतु भी ले जाया जाएगा। कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों को क्लास रूम टेªनिंग के द्वारा विभिन्न मुद्दो जैसे कि साइबर सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता एवं स्वरोजगार पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा जानकारी भी दी जाएगी।
इसी कड़ी में काँगड़ा के 37 प्रतिभागी जिला सिरमौर में जनवरी माह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना जगाने हेतु एवं माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य हेतु यह कार्यक्रम प्रत्येक राज्य में हर वर्ष मंत्रालय द्वारा करवाए जाते हैं।
=======================================
लिंग आधारित भेदभाव को केवल शिक्षा से ही किया जा सकता पूर्णतया समाप्त - राहुल जैन
महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय लैंगिक अभियान एक ज़मीनी स्तर पर लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए चलाया गया एक राष्ट्रीय अभियान है। इसमें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राहुल जैन आज यहां राष्ट्रीय लैंगिक अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राहुल जैन ने कहा कि यह अभियान समाज में लैंगिक असमानता को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं का सुरक्षित आवागमन और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे अथक प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ज़िला प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि ज़िला में महिलाएं अपने अधिकारों एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में जागरूक रहें।
उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा, महिलाएं जितनी ज्यादा शिक्षित होगी सामाजिक असमानता उतनी कम होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिला ही लैंगिक हिंसा को रोकने में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि लिंग आधारित भेदभाव को केवल शिक्षा से ही पूर्णतया समाप्त किया जा सकता है।
राहुल जैन ने इस अवसर पर विश्व महिला हिंसा उन्मूलन विषय पर शपथ भी दिलाई।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉ. शालिनी पुरी ने स्वास्थ्य संबंधी तथा ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के उप प्रमुख एस.एल. कश्यप ने विधिक प्राधिकरण के सौजन्य से महिलाओं के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 और महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी कविता गौतम ने बेटी है अनमोल योजना तथा बाल विवाह मुक्त अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
शिविर के दौरान स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लैंगिक अभियान के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा लैंगिक अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने शिविर में भाग लिया।