हमीरपुर 15 दिसंबर। अदालतों में लंबित मामलों को मध्यस्थता एवं आपसी सहमति से निपटाने के लिए जिला हमीरपुर के सभी न्यायिक परिसरों में अधिवक्ताओं का पैनल तैयार करने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी शिमला के सहयोग से अधिवक्ताओं हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है।
हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी शिमला के परिसर में सोमवार को यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हो गया, जिसमें जिला हमीरपुर के अधिवक्ता भाग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी के निदेशक हंसराज ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव रणजीत सिंह, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी के उपनिदेशक अमरदीप सिंह, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हमीरपुर के सचिव कुलदीप शर्मा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ ट्रेनर स्वर्ण संशीर और मोनिका जलोटा भी उपस्थित थे।