CHANDIGARH, 03.10.25-भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा एवं मेयर हरप्रीत कौर बबला ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से टेक्निकल एयरपोर्ट पर एक शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी एवं संजीव राणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद तथा सभी जिला अध्यक्ष — भूपेंद्र सिंह सैनी, रविंद्र मलिक, खुशविंदर सिंह, दिलीप कुमार सोनू और अनूप गुप्ता भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि, “केंद्रीय नेतृत्व से समय-समय पर मिलने से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलती है। अमित शाह के मार्गदर्शन से चंडीगढ़ भाजपा संगठन और अधिक सशक्त होकर जनता की सेवा में कार्य करेगा।”