अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंडी में सजेगा देई उत्सव

बालिकाओं को मिलेगा आत्मविश्वास का नया आयाम: गुरसिमर सिंह

मंडी, 3 अक्तूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 8 अक्तूबर को मंडी का पड्डल ग्राउंड बेटियों की प्रतिभा और सशक्तिकरण का मंच बनेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा आयोजित देई उत्सव में खेलकूद, निबंध, पोस्टर व नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, शिक्षा और लैंगिक समानता का संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय और आसपास के लगभग 30 सरकारी व निजी स्कूलों के नौवीं से जमा दो तक के करीब 900 विद्यार्थी भाग लेंगे। अधिकांश प्रतियोगिताएं विशेष रूप से बालिकाओं के लिए आयोजित होंगी।

उत्सव की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मंडी प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष देई अभियान का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 2023 में बालिकाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।

उन्होंने बताया कि उत्सव में रस्साकशी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चेस , निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, नारा लेखन प्रतियोगिताएं और बच्चों द्वारा बच्चों के लिए फन गेम्स आयोजित होंगे। निबंध प्रतियोगिता का विषय हर लड़की सुरक्षा, सम्मान और अवसर की हकदार है, पोस्टर निर्माण का विषय लड़कियों को सपने देखने दो, लड़कियों को चमकने दो और नारा लेखन प्रतियोगिता का विषय लड़की को सशक्त बनाओ, देश को सशक्त बनाओ रखा गया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्सव में स्वयं सहायता समूह स्थानीय व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाएंगे और बच्चों को इन व्यंजनों का स्वाद चखाने के लिए कूपन निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों के नाम 4 अक्तूबर तक भेजने का अनुरोध किया गया है।

बैठक में आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक , जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल सहित विद्युत, शिक्षा व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारी, बल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और अध्यापक उपस्थित रहे।

===========================================

चक्कर में एम-स्वस्थ ई-क्लीनिक की शुरुआत, ग्रामीण बैंक ग्राहकों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधा

मंडी, 3 अक्तूबर । हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहयोग से चक्कर (मिल्कफेड मिल्कप्लांट के पास) में एम-स्वस्थ ई-क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के जीएम कर्मवीर सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर जीएम राजीव रंजन भी उपस्थित रहे।

समारोह में बैंक की शाखा प्रबंधक मंडी स्वेता वर्मा, गागल शाखा प्रबंधक हिमानी शर्मा, रत्ती शाखा प्रबंधक विकास थालौर तथा नागचाला शाखा से सुखविंदर सिंह मौजूद रहे। वहीं एम-स्वस्थ टीम से रमेश कुमार, चेतन शर्मा, अनीश ठाकुर और नर्स सुमिता देवी ने सहभागिता की।

गौरतलब है कि ग्रामीण बैंक, एम-स्वस्थ का साझेदार है और मात्र 365 रुपये वार्षिक शुल्क पर एक परिवार के 5 सदस्यों को डॉक्टर ऑन कॉल सुविधा तथा मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध करवा रहा है।

रीजनल हेड अनूप पराशर ने बताया कि एम-स्वस्थ प्रदेश के सभी ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से ई-क्लिनिक शुरू करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

===============================================
लहसुन वितरण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित

जाईका परियोजना चरण–II के अंतर्गत ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई गोहर की पहल

गोहर, 3 अक्तूबर-जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाईका) के अंतर्गत चल रही हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना, चरण–II के तहत ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई गोहर द्वारा किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से लहसुन वितरण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एफआईएस गवाड़, सुरथी-थाची, गद्दीमन-मझोठी, बरजोरू-कोट, खरखन खड्ड-लेहोटी, देओली-देलग टिक्करी, कंसा खड्ड-पलहोटा, नोगी खड्ड-काण्डलू और काण्डलू-बिठरी क्षेत्रों में लहसुन की फसल के प्रदर्शन प्लॉट लगाए गए। इस अवसर पर किसानों को खेत की तैयारी और बुआई की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि खेतों की उचित तैयारी से बुआई के समय गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है। किसानों को जीएचसी-1 किस्म का लहसुन वितरित किया गया। इसके उपरांत आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में बुआई की वैज्ञानिक विधि का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर किसान पौधों और पंक्तियों के बीच बहुत कम दूरी रखते हैं, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है। कार्यक्रम के दौरान किसानों को उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई, जिसे उन्होंने मौके पर ही अपनाया और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
साथ ही, किसानों को उठी हुई क्यारियों में लहसुन की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे पारंपरिक एवं आधुनिक तकनीकों के बीच के अंतर को स्वयं अनुभव कर सकें। किसानों ने स्वीकार किया कि पहले वे पौधों के बीच पर्याप्त दूरी नहीं रखते थे, लेकिन अब नई विधि अपनाने से उन्हें बेहतर पैदावार और गुणवत्ता की उम्मीद है।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को किचन गार्डन स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे अपने परिवार की सब्जी की आवश्यकताएं घर पर ही पूरी कर सकें।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती के लिए प्रेरित करना और उनकी आय में वृद्धि करना है।

============================================

जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं व चयन परीक्षण की तिथियां निर्धारित
चंबा, 3 अक्तूबर-जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय चंबा की ओर से वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन संबंधी तिथियां घोषित की गई थी जो ख़राब मौसम के कारण नहीं हो पाई थी।
राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों के चयन के लिए एक दिवसीय चयन परीक्षण (वन डे सेलेक्शन ट्रायल) की रूपरेखा तैयार की गई है।
निर्धारित की गई तिथियों के तहत भट्टियात ज़ोन, भरमौर ज़ोन, सेंटर ज़ोन-1, सेंटर ज़ोन-2, चुराह ज़ोन, सलूणी ज़ोन तथा बनिखेत ज़ोन में बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं 4 अक्तूबर, बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं 5 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल क्रमशः संबंधित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में होंगे जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा, खणी, सरोल, कियानी, तीसा, सुरगानी तथा बनिखेत शामिल हैं।
इसी तरह जिला स्तरीय बालिका वर्ग की एथलेटिक व खेल प्रतियोगिताएं 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला भनौता में आयोजित की जाएंगी। वहीं बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काकीरा में होंगी।
इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय सांस्कृतिक, शतरंज व योग प्रतियोगिताएं भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। जिसमें बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं 16 से 17 अक्टूबर तक और बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं 17 से 18 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैनड में होंगी। सांस्कृतिक, शतरंज और योग प्रतियोगिताओं की समयावधि निर्धारित की गई है।