सोलन-दिनांक 02.10.2025-आसुरी प्रवृत्तियों के प्रतीक रावण, कुम्भकर्ण तथा मेघनाद के दहन के साथ विजयदशमी का पर्व आज विधिवत पूजा-अर्चना सहित सम्पन्न हो गया। सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित विजयदशमी पर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने की। उन्होंने इस अवसर पर दशहरा दंगल के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि दशहरा पर्व भारत की राष्ट्रीयता का प्रतीक है और बुराई पर अच्छाई तथा आसुरी शक्तियों पर सत्य की विजय का यह पर्व पूरे विश्व में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने प्रदेश एवं जिलावासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए सभी के स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित दशहरा दंगल के विजेताओं को सम्मानित करते हुए आशा जताई कि अधिक से अधिक युवा इस खेल की तरफ आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि पारम्परिक खेल नशे के विरुद्ध अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कुश्ती, कबड्डी जैसे पारम्परिक खेल अवश्यक खेलें।
डॉ. शांडिल ने दंगल प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता रहे पहलवानों को सम्मानित किया।
बड़ी माली के विजेता कपिल पटयाला तथा उप विजेता हिमाचल केसरी मुकेश धवाल रहे।
छोटी माली के विजेता मण्डी के सिद्धार्थ धवाल तथा उप विजेता ज़िला कांगड़ा के प्रिंस रहे।
नगर निगम सोलन की मेयर ऊषा शर्मा, पार्षदगण, डॉ. शांडिल के सुपुत्र सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, बघाट सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, दंगल समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सेठी, सरदार सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव कुमार, उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, ज़िला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की सदस्य संधिरा दुल्टा, हिमाचल प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य शोभित बहल, अंकुश सूद, विकास कालटा, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।