निगदू-02.10.25-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार किसानों को धान बिक्री में परेशानी न हो, इसके तहत हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने निगदू अनाज मंडी का दौरा किया। किसानों व आढ़तियों ने उन्हें राइस मिलों की कमी के चलते खरीद प्रक्रिया में आ रही बाधाओं से अवगत कराया। डॉ. चौहान ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक से मिलर्स की संख्या बढ़ाने और निष्क्रिय मिलर्स को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी से चर्चा कर किसानों की समस्याओं पर विचार किया। दौरे से पहले उन्होंने पौधारोपण कर स्वच्छता व हरित वातावरण का संदेश दिया। किसानों ने उनकी पहल को राहतदायक बताया।
इस अवसर पर राजबीर सांगवान प्रधान , मंडी एसोसिएशन, सुरेंद्र मेहला प्रधान,मंडी एसोसिएशन, संदीप खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर, संदीप मार्किट कमेटी सेकेट्री, मनोज मार्किट कमेटी सेकेट्री, जगदीश , कृष्ण राणा आढ़ती ,मोहन सिंह, सुभाष , आदि उपस्थित रहे।