महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
हमीरपुर 02 अक्तूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर वीरवार को जिला हमीरपुर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला प्रशासन की ओर सुबह 8 बजे गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में एडीसी अभिषेक गर्ग, नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राकेश शर्मा, उपायुक्त हमीरपुर के सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर, तहसीलदार सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर, नगर निगम के सहायक अभियंता अश्वनी ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, पार्टी के अन्य नेताओं और शहर के गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने राष्ट्र के लिए दोनों महान विभूतियों के योगदान का स्मरण किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
====================================
सफलता की कहानी-रिटायर्ड प्रिंसिपल ने खेती-किसानी में भी किया कमाल
हर सीजन में लाखों की सब्जी बेच रहे हैं लाहलड़ी के कमलेश कुमार पटियाल
हमीरपुर 02 अक्तूबर। प्रदेश के निचले क्षेत्रों में गेहूं, मक्की और धान की पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बेमौसमी सब्जियों तथा अन्य नकदी फसलों से किसान अपनी थोड़ी सी जमीन से भी लाखों रुपये कमा सकते हैं।
हमीरपुर शहर के निकटवर्ती गांव लाहलड़ी के कमलेश कुमार पटियाल ने कुछ ऐसा ही करके दिखाया है। शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए कमलेश कुमार पटियाल ने अब कृषि विभाग, जाइका परियोजना और उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की मदद से खेती-किसानी में भी एक नया कमाल करके दिखाया है। रिटायरमेंट के बाद पूरी तरह नकदी फसलों की खेती में जुटे कमलेश कुमार पटियाल अब हर सीजन में लाखों रुपये की सब्जी बेच रहे हैं। अच्छा संपन्न परिवार होने के बावजूद कमलेश कुमार पटियाल द्वारा अपने आपको पूरी तरह खेती को समर्पित करना, आज के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा हो सकती है।
दरअसल, कमलेश कुमार पटियाल अपनी पुश्तैनी जमीन पर गेहूं, मक्की और धान जैसी पारंपरिक फसलें ही उगाते थे, जिनसे बहुत कम आय होती थी। प्रिंसिपल के पद से रिटायर होने के बाद उन्होंने कृषि विभाग, जाइका परियोजना और उद्यान विभाग के अधिकारियों की प्रेरणा से सब्जी उत्पादन में हाथ आजमाने का निर्णय लिया।
सबसे पहले, उन्होंने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की मदद से अपनी जमीन की बाड़बंदी करवाई, जिसमें उन्हें 80 प्रतिशत सब्सिडी मिली। उन्होंने लगभग ढाई लाख रुपये खर्च किए और कृषि विभाग नेे उन्हें लगभग 12 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की। सिंचाई की व्यवस्था के लिए बोरवैल हेतु भी उन्हें 1.52 लाख रुपये का अनुदान मिला। सब्जियों के बीज इत्यादि के लिए वह उद्यान विभाग की 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा जाइका परियोजना के तहत गांव के अन्य किसानों सहित उन्हें भी सिंचाई सुविधा मिल रही है।
प्रदेश सरकार की ओर से मिल रही इन सभी सुविधाओं एवं सब्सिडी की मदद से कमलेश कुमार पटियाल अपने खेतों में अलग-अलग सीजन में करेला, भिंडी, अरबी, कद्दू, लौकी, घीया, खीरा, बैंगन, मिर्च, रामतोरी और टमाटर इत्यादि सब्जियां उगा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी सब्जी स्थानीय बाजार और घर के निकट बाइपास सड़क के किनारे पर ही बिक जाती है। उन्होंने बताया कि साल में वह 8 से साढे 8 लाख रुपये तक की सब्जी बेच रहे हैं। इनकी खेती में कुल मिलाकर उनका लगभग डेढ़ लाख रुपये तक का खर्चा हो जाता है। यानि, उन्हें करीब सात लाख रुपये तक की शुद्ध आय हो जाती है।
कमलेश कुमार पटियाल का कहना है कि कृषि और उद्यान विभाग तथा इनकी विभिन्न परियोजनाओं के कारण ही यह संभव हो पाया है, जिसके लिए वह प्रदेश सरकार के आभारी हैं।
===========================================
वृद्धजन दिवस पर श्रीधर शर्मा ने सीएम राहत कोष को दिए 51 हजार रुपये
हमीरपुर 02 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर बीते दिन यानि बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता श्रीधर शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये का अंशदान किया। उन्होंने इस राशि का चेक जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा को सौंपा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने श्रीधर शर्मा की इस पहल की सराहना की।
============================================
भोरंज के गांव दरब्यार में भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
भोरंज 02 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय भोरंज ने ग्राम पंचायत दरब्यार में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। स्थानीय पंचायत प्रधान अंजना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह चंदेल ने सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए विश्व भर में हर वर्ष पहली अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है।
पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने भी सभी वरिष्ठ नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्र के चार वयोवृद्ध नागरिकों पृथी चंद, भगवान दास, लक्ष्मी देवी और शुहड़ी देवी को विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम में पंचायत उपप्रधान संजय राणा और पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
=============================
सोलन-दिनांक 02.10.2025
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत ज़िला प्रशासन सोलन द्वारा सफ़ाई अभियान का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत ज़िला प्रशासन सोलन द्वारा एक व्यापक सफ़ाई अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान से खनोग तक लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य से जुड़ी है बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और लोगों से इस अभियान को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया।
इस अभियान में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र, वेस्ट वारियर गैर सरकारी संगठन, युवक मंडल तथा स्वच्छ भारत मिशन की टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने मिलकर क्षेत्र में कचरा एकत्रित किया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया।
इस अभियान में खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, तहसीलदार रिकवरी भूमिका जैन, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के विजय, ग्राम पंचायत सनहोल के पंचायत पदाधिकारियों सहित शहरवासी एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।
====================================================================
आंगनबाड़ी सहायिका के पदों हेतु आवेदन आमंत्रित
मंडी, 2 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना मंडी सदर द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी सदर जितेन्द्र सैनी ने बताया कि यह नियुक्तियां टेप्पर, टकोली-1, जोरी, बुलाण, रैहण, लगशाल, बान्दल और अप्पर करनेहड़ा आंगनबाड़ी केंद्रों में की जानी हैं। चयनित सहायिकाओं को 5800 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टेप्पर, टकोली-1, जोरी, बुलाण, रैहण, लगशाल और बान्दल केंद्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है तथा साक्षात्कार 6 नवम्बर को एसडीएम कार्यालय बालीचौकी में होंगे। वहीं अप्पर करनेहड़ा केंद्र के लिए आवेदन 3 नवम्बर तक किए जा सकते हैं और साक्षात्कार 11 नवम्बर को एसडीएम कार्यालय बल्ह में होंगे।
पात्रता के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के फीडर एरिया की निवासी हो। परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि तक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर में जमा करवा सकते हैं।