‘समर्थ’ अभियान में दिया जाएगा आपदा प्रबंधन जागरुकता का संदेश
खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी आपसी समन्वय का संदेश देंगे अधिकारी-कर्मचारी
सभी उपमंडलों में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से भी जागरुक किए जाएंगे लोग

हमीरपुर 01 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी पूरे अक्तूबर माह के दौरान कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके इन गतिविधियों की रूपरेखा तय की।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अक्तूबर माह में ‘समर्थ’ अभियान के तहत व्यापक स्तर पर जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, ताकि आम लोग अपनी आम दिनचर्या में आपदाओं के जोखिम को कम कर सकें और किसी भी तरह की आपदा आने की स्थिति में बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकें।
उपायुक्त ने बताया जिला हमीरपुर में इस बार समर्थ-2025 अभियान के दौरान जागरुकता कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के अलावा मिनी मैराथन और खेलकूद गतिविधियां आयोजित करके भी आपदाओं से बचाव एवं इनके सही प्रबंधन का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और वॉलंटियरों को आपसी समन्वय के साथ एक टीम के रूप में कार्य करना होता है। आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों में इस तरह की भावना विकसित करने में खेलकूद जैसी गतिविधियां भी बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकती हैं। इसी के मद्देनजर इस बार समर्थ अभियान में नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत और सेमिनार इत्यादि के अलावा मिनी मैराथन एवं अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी।
उपायुक्त ने डीडीएमए, पुलिस, होमगार्ड्स, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सभी उपमंडलों में सांस्कृतिक दलों के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में समर्थ अभियान से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर डीडीएमए की जिला समन्वयक (प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण) समीक्षा शर्मा ने अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। एसडीएम संजीत सिंह, डीएसपी नितिन चौहान, होमगार्ड्स के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर विनय कुमार, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

===============================================

अणु में दी सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी

हमीरपुर 01 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने बुधवार को अणु स्थित बोर्ड के विश्राम गृह परिसर में उपभोक्ता जागरुकता एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर ने बोर्ड के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता नरेंद्र पाल अबरोल, सहायक अभियंता सौरभ राय और अन्य अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी। सौर ऊर्जा के तकनीकी विशेषज्ञों और परियोजना से जुड़ी कंपनियों के अधिकारियों ने भी लोगों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा और बड़ी संख्या में स्थानीय उपभोक्ता भी उपस्थित थे।
=================================================

टौणीदेवी के चारों अनुभागों में 3 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 01 अक्तूबर। विद्युत उपकेंद्र टौणी देवी में उपकरणों की आवश्यक मरम्मत के चलते 3 अक्तूबर को विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के चारों अनुभागों टौणीदेवी, टिक्करी, काले अंब और कोट में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

===========================================

भोरंज में राम चंद्र पठानिया ने किया स्कूली खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

भोरंज 01 अक्तूबर। लड़कों की जिला स्तरीय अंडर-19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में आरंभ हो गई। कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन स्पर्धा में 6 खंडों के लगभग 270 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते राम चंद्र पठानिया ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। खेल विद्यार्थियों में न केवल शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसी जीवनोपयोगी शिक्षाएं भी प्रदान करते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई और खेलों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ें ताकि वे भविष्य में राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और इनकी डाइट मनी में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। राम चंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय सुधार किए हैं। इससे शिक्षा के स्तर में प्रदेश की रैंकिंग 21वें नंबर से अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल शिक्षा संसाधन, और खेल मैदानों का विस्तार जैसी कई योजनाएँ लागू की जा रही हैं। विशेषकर ग्रामीण व दूरदराज़ के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही नई पीढ़ी को रोजगारोन्मुख शिक्षा से जोड़ने के प्रयास भी सराहनीय हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से स्थानीय विधायक सुरेश कुमार ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया है। विधायक के प्रयासों से यह क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में उभर रहा है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल ने भी अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा खिलाड़ियों को अनुशासन और खेलभावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।