चण्डीगढ़, 01.10.25- : स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-42 में मेरा युवा भारत विषय पर 7-दिवसीय दिन-रात्रि विशेष एनएसएस शिविर की शुरुआत 200 स्वयंसेवकों के पंजीकरण के साथ प्राचार्य प्रो. डॉ. अनीता कौशल के मार्गदर्शन में हुई। शिविर 6 अक्टूबर तक चलेगा।
कार्यक्रम में जीवंत पारंपरिक नृत्य और प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जो महत्वपूर्ण समकालीन विषयों पर केंद्रित थीं। इनमें डिजिटलीकरण की बढ़ती आवश्यकता, संयुक्त राष्ट्र और भारत के सतत विकास लक्ष्य और महिला सशक्तिकरण जैसे विषय शामिल थे। प्रधानाचार्य ने एक प्रेरक और प्रेरक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने छात्राओं को सेवा और सामुदायिक सहभागिता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और इन राष्ट्रीय और वैश्विक उद्देश्यों की प्राप्ति में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के बाद एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस प्रभारी डॉ. तजिंदर कौर ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इसके उद्देश्यों और इसके महत्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि राणा, डॉ. रचना राणा और डॉ. पारुल चौधरी, एनएसएस प्रभारी के साथ, शिविर का प्रबंधन करेंगी। दिन का समापन सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने वाले एक संक्षिप्त सत्र के साथ हुआ, जिसने आगामी शिविर के लिए एक उत्साहपूर्ण माहौल तैयार किया। स्वयंसेवकों ने आने वाले सप्ताह में समर्पित सेवा के माध्यम से 'मेरा युवा भारत' की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया।