चण्डीगढ़, 30.09.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के वरिष्ठ पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजीव चड्ढा के नेतृत्व में आज नगर निगम अधिकारियों से मिला जिसमें नगर निगम आयुक्त भी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने शहर के बाजारों से संबंधित गंभीर मुद्दों पर चर्चा की और विशेषकर आगामी त्यौहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए पार्किंग सुविधाओं के उन्नयन और बाजारों के सौंदर्यीकरण हेतु तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

संजीव चड्ढा ने बताया कि अधिकारियों से मांग की गई कि त्योहारों के दौरान बाज़ारों में आने वाले ग्राहकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पर्याप्त पार्किंग सुविधाओं की व्यवस्था की जाए, रेहड़ी-फड़ी विक्रेताओं को केवल निर्धारित वेंडिंग जोन या बाजारों के पास खाली मैदानों तक सीमित रखा जाए, ताकि पार्किंग स्थलों और दुकानों के सामने अव्यवस्था न हो तथा अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाज़ारों का सौंदर्यीकरण किया जाए।

इस दौरान नई पहल करते हुए नगर निगम आयुक्त के सुझाव पर सीबीएम ने सबसे स्वच्छ बाजार की नई श्रेणी को अपने पुरस्कार मानदंडों में शामिल करने पर सहमति जताई है। यह मौजूदा श्रेणियों सबसे सुंदर/सजावट वाले बाजार और उत्कृष्ट पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले बाजार के अतिरिक्त होगी।

प्रतिनिधिमंडल में दिवाकर सहूंजा, उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता, रवि कांत शर्मा, पूर्व मेयर एवं सीबीएम की एमसी समन्वय समिति के चेयरमैन, राधे लाल बजाज, वित्त सचिव व सुशील बंसल, सलाहकार शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने मांगों का विस्तृत ज्ञापन आयुक्त को सौंपा। साथ ही संयुक्त आयुक्त हिमांशु से भी मुलाकात कर प्रस्तावों पर चर्चा की।