चण्डीगढ़, 30.09.25- : पिछले कई सालों से मनीमाजरा की सभी सड़कों का बुरा हाल है। अब तो चारों तरफ की सड़कों में सड़क कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई देते हैं। इस समस्या को लेकर आज मनीमाजरा पिपली वाला टाउन के दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल नोमिनेटिड काऊंसिलर सतिंदर पाल सिंह सिद्धू और समाजसेवी एवं माता मनसा देवी मन्दिर के महंत रामेश्वर गिरी के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से मिला तथा मनीमाजरा की सड़कों बारे चर्चा की। इसको कमिश्नर, नगर निगम ने गंभीरता से लेते हुए विश्वास दिलाया कि मनीमाजरा के साथ साथ पूरे चंडीगढ़ की सड़कों को बनाने के टेंडर पास हो चुके हैं तथा एक महीने में मनीमाजरा की सभी सड़कें दुरुस्त कर दी जाएंगी। प्रतिनिधि मंडल में मोहनलाल, नवीन बेदी, सचिन वर्मा, मेहंदी हसन गुड्ड ने भी कमिश्नर अमित कुमार का धन्यवाद किया तथा सड़क की समस्या का समाधान जल्द से जल्द होने पर कमिश्नर अमित का आभार व्यक्त किया।