हिसार, 30.09.25-- अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अनाज मंडी में पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार को महान पुरुष महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर हरियाणा में विश्वविद्यालय बनाना चाहिए। सरकार को किसी भी बड़े राज्य मार्ग का नाम महाराजा अग्रसेन जी पर रखना चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को ग्लोबल सिटी बनाने पर काम शुरू करना चाहिए। हरियाणा सरकार अगर अग्रोहा में ग्लोबल सिटी बनाती है तो अरबों रुपए का पूंजीनिवेश करवाने की हमारी गारन्टी है क्योंकि अग्रोहा धाम के साथ व्यापारियों की आस्था जुड़ी हुई है। हम देश भर के व्यापारियों से बातचीत करके अग्रोहा व उसके आसपास क्षेत्र में पूंजीनिवेश करवाएंगे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हिसार में टैक्सटाइल हब व इंडस्ट्रीज जोन बनाने की भी घोषणा की हुई है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार हिसार में टैक्सटाइल हब व इंडस्ट्रीज जोन बनाना चाहिए और हिसार में ट्रांसपोर्ट नगर भी बनाना चाहिए ताकि उद्योगों के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में जितना व्यापार व उद्योग बढ़ेगा तो उससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिससे काफी हद तक बेरोजगारी कम होगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन प्राचीन भारत के एक आदर्श, न्यायप्रिय और लोक कल्याणकारी राजा थे। उन्हें वैश्य समाज, विशेषकर अग्रवाल और अग्रोहा समुदाय का आदिपुरुष माना जाता है। उनका जीवन सामाजिक एकता, आर्थिक सहयोग और मानवता के सिद्धांतों पर आधारित था।

महाराजा अग्रसेन जी आदेशों पर चलकर देश व प्रदेश का वैश्य समाज अग्रोहा धाम के नेतृत्व में समाजिक व धार्मिक कार्यो में लगा हुआ है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के जिला प्रधान एन के गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, निर्माण समिति अध्यक्ष ऋषि राज गर्ग, प्रमुख समाजसेवी दीपक गर्ग झज्जर वाले, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन अनिल डालमिया, अनाज मंडी अस्पताल प्रधान अनिल जैन, उप प्रधान बजरंग असरावां, पवन गोयल, मनीराम अग्रवाल, अग्रवाल विकास संगठन के जिला महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र बंसल, श्याम मण्डल प्रधान गजानंद गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।