ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के 2 पदों के लिए साक्षात्कार 4 अक्तूबर को बिलासपुर में
बिलासपुर, 29 सितंबर: एस.बी.आई लाईफ इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी (जी.एस.टी.) के 2 पदों को भरा जा रहा है। इन पदों के लिए 4 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी (जी.एस.टी.) के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वर्ष 2023 के बाद ग्रेजुएशन पास तथा उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 18 हज़ार से 20 हज़ार रुपये तक मासिक मानदेय तथा 5 हज़ार रुपये बतौर टी.ए. व डी.ए. प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में उपस्थित होकर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
-===============================================
2 तथा 3 अक्तूबर को होगा घुमारवीं का सीर उत्सव, तैयारियां अंतिम चरण मेंः एसडीएम
घुमारवीं (बिलासपुर) 29 सितंबरः उपमंडलाधिकारी (नागरिक) घुमारवीं गौरव चौधरी ने बताया कि आगामी 2 तथा 3 अक्तूबर को सीर उत्सव को बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ आयोजित करने के लिए तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि सीर उत्सव में विशेष रूप से स्वास्थ्य, संस्कृति और खेल गतिविधियों का संगम बनाने का प्रयास किया गया है ताकि समाज के हर वर्ग को इससे जोड़कर उत्सव में जन भागीदारी को बढ़ाया जा सके।
एसडीएम ने बताया कि सीर उत्सव की शुरुआत 2 अक्तूबर को रूकमणि कुंड से होगी। इस अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें अंडर-19 बालक और बालिकाओं के साथ-साथ जनता की मांग पर 20 प्लस और 40 प्लस आयु वर्ग के प्रतिभागी भी शामिल हो सकेंगे।
===========================================
सीर उत्सव के अवसर पर 3 अक्तूबर को आयोजित होगा मल्टी स्पेशयलिटी हेल्थ कैंपः एसडीएम
विभिन्न विषयों के नामी चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे मरीजों का उपचार एवं देंगे आवश्यक परामर्श
घुमारवीं (बिलासपुर) 29 सितंबरः एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने बताया कि सीर उत्सव के अवसर पर 3 अक्तूबर को नागरिक चिकित्सालय परिसर घुमारवीं में बहु-विशेषज्ञ (मल्टी स्पेशयलिटी) हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न नामी विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों को निःशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस मल्टी स्पेशयलिटी हेल्थ कैंप आयोजन का प्रमुख उद्देश्य घुमारवीं व आसपास के लोगों को एक ही स्थान पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाना है ताकि यहां के लोगों को घर-द्वार ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी जांच एवं परामर्श उपलब्ध हो सके।
=========================================
3 अक्तूबर को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दिव्यांगजनों का होगा चिकित्सा परीक्षण
बिलासपुर, 29 सितम्बरः जिला बिलासपुर में दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आगामी 3 अक्तूबर (शुक्रवार) को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर आयोजन के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. शशि दत्त शर्मा की अध्यक्षता में जिला मेडिकल डिसएबिलिटी बोर्ड का गठन किया है।
इस सम्बन्ध में जारी आदेशानुसार बोर्ड में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अधिकारियों को नामित किया गया है, जिनमें शिशु रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ तथा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट शामिल हैं।
यह शिविर 3 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से अंतिम लाभार्थी के परीक्षण तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षण का स्थान कक्ष संख्या-203, न्यू ओपीडी कॉम्प्लेक्स, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रहेगा।
सी.एम.ओ. ने सभी संबंधित लाभार्थियों से सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि व समयानुसार शिविर में शामिल होने का आह्वान किया है।