बैंक शिक्षा ऋण और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के प्रचार पर दें जोर: अपूर्व देवगन
जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश

मंडी, 29 सितम्बर। जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय समावेशन सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए बैंकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सभाओं में नियमित वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए जाएं, ताकि ग्रामीण जनता को बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके।

उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के लंबित मामलों की जानकारी लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाई जाए और उनके कारण स्पष्ट किए जाएं। इन मामलों का निपटारा प्राथमिकता पर हो, ताकि स्वयं सहायता समूहों को ऋण सुविधा समय पर मिल सके।

उपायुक्त ने बताया कि जिले का सीडी रेशो 30.12 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 60 प्रतिशत है। इसे सुधारने और ऋण वितरण की गति बढ़ाने के लिए बैंकों को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने लंबित सरकारी प्रायोजित मामलों के शीघ्र निपटारे, शिक्षा ऋण और स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने तथा महिला एवं कमजोर वर्गों के लिए विशेष योजनाओं के प्रचार पर बल दिया।

लीड बैंक मैनेजर चंद्र प्रकाश ने जानकारी दी कि 30 जून तक जिले में कुल जमा राशि 23,874.84 करोड़ रुपये और अग्रिम 7,190.76 करोड़ रुपये रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 97 मामलों में कार्रवाई हुई, जिनमें 10 स्वीकृत हुए। एनआरएलएम के तहत 286 स्वयं सहायता समूहों को 901.40 लाख रुपये का ऋण मिला।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एलडीओ आरबी आई तरुण चौधरी (ऑनलाइन ), मुख्य प्रबंधक पीएनबी पीडी शर्मा , निदेशक आरसेटी सुरेंद्र कुमार , अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

======================================

महर्षि बाल्मिकी छात्रवृत्ति योजना से साकार होगा जरूरतमंद छात्राओं का उच्च शिक्षा का सपना
• लोक नाट्य दलों ने बीर व धनयारी में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
मंडी, 29 सितंबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान आज से शुरू हो गया। विभाग से संबद्ध लोक नाट्य दल द्वारा उपमंडल सदर की ग्राम पंचायत गुमाणु के धनयारी तथा उपमंडल कोटली की ग्राम पंचायत बीर तुंगल में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विभाग द्वारा अनुमोदित दल सम्वाद युवा मंडल के कलाकारों ने विशेष प्रचार के तहत सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए लोकगीतों और नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से हिम स्वावलंबन योजना, अनुसूचित जाति के लिये व्यावसायिक योजना, हस्तशिल्प विकास योजना, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमिता विकास योजना की जानकारी सरल भाषा में जानकारी दीI
कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के जरिये बताया कि महर्षि बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना अस्वच्छ व्यवसायों में लगे बाल्मीकि परिवार की छात्राओं के लिए है, जो मैट्रिक स्तर से आगे कॉलेज स्तर तक की पढ़ाई कर रही हैंI इसमें स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए तकनीकी और व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है जो छात्रावासों में या बाहर रहते हैंI अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के निर्धन ग्रामीण शिल्पकार हस्तशिल्प विकास योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही स्वावलंबन योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को टैक्सी, ट्रक, ढाबा और लघु व्यवसायों के लिए सस्ते ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत स्थायी निवासियों को घर बनाने या मरम्मत करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन, विधवा, एकल, नारी के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा की जानकारी दी गई। विकलांग राहत भत्ता, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना, डॉ. अंबेडकर मेडिकल योजना, के बारे में भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में नशामुक्ति का संदेश भी दिया गया और युवाओं को जागरूक किया गया कि नशा किस प्रकार जीवन और समाज को प्रभावित करता है और इससे दूर रहना क्यों जरूरी है। नशा निवारण के लिए पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना की है। जिला मंडी में प्रशासन के विभिन्न विभागों तथा गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है ताकि युवा वर्ग को नशे की पेट में आने से बचाया जा सके।
इन कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायत गुमाणु के उपप्रधान मनीष कुमार, वार्ड सदस्य शशि कुमार और ग्राम पंचायत बीर तुंगल में वार्ड सदस्य देवकी देवी तथा प्रगति महिला मंडल की उप प्रधान पार्वती देवी व अन्य सदस्य महिलाओं सहित स्थानीय युवा, बुजुर्ग और ग्रामीण शामिल रहे I