अगर सरकार ने अगले 15 दिनों में किसानों को मुआवजा और उनके खेतों से पानी नहीं निकाला तो हम बीजेपी का पानी निकाल देंगे: चौ. अभय सिंह चौटाला

सरकार ने लाड़ो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं से भद्दा मजाक किया है, एक भी आदमी ऐसा नहीं है जिसकी सालाना आमदनी एक लाख से कम हो

प्रेस वार्ता के दौरान आह्वान किया कि मैं अपने पुराने साथियों से कहना चाहता हूं उन्होंने किन्हीं हालातों के चलते फैसला ले लिया होगा अब वो वापिस आएं, मैं उन सभी को चौ. देवीलाल और चौ. ओमप्रकाश चौटाला की तरह पूरा मान सम्मान दूंगा

हुड्डा ने हाईकमान पर दबाव डाला कि अगर 25 सितंबर तक उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया गया तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी, लेकिन वो खुद खत्म हो गया

चंडीगढ़, 29 सितंबर। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि वे हरियाणा के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अपने सारे कामकाज छोडक़र स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने रोहतक रैली में पहुंचे और पूरे प्रदेश के लोगों को यह संदेश दिया कि वो मौजूदा सरकार से बेहद परेशान हैं। उन्होंने इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट के पत्रकारों और सोशल मीडिया के लोगों का भी आभार वयक्त किया जिन्होंने हकीकत दिखाने का काम किया। उन्होंने बताया कि लोगों ने उनसे कहा कि इस बार सभी लोग कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते थे लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे ने कांग्रेस को हरवाया। हुड्डा मुकदमों के डर से भाजपा की प्रॉक्सी बन कर काम कर रहे हैं। हुड्डा को भाजपा की ओर से जो संदेश मिलता है वो वैसे ही करते हैं।
मुख्यमंत्री रोज नए फरमान जारी करते हैं। लेकिन कोई भी चुनावी वादा आज तक पूरा नहीं किया। रोज घोषणाएं करते हैं पूरी कोई नहीं करते। सरकार कुछ करती तो प्रदेश साढे तीन लाख करोड़ का कर्जा नहीं होता। बीजेपी सरकार प्रदेश को लूट कर खा गई और अब भी लूट रहे हैं। उलटा लोगों को परेशान किया जा रहा है। बिजली के बिल चार गुणा बढ़ा दिए। तीन महीने पंजाब ने हमारा पानी रोक कर रखा ये हरियाणा के हिस्से का भाखड़ा का पानी भी नहीं दिला पाए। हरियाणा कई जिलों में जलभराव के कारण लाखों एकड़ फसलें खराब हो गई। किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला और न ही खेतों से पानी निकाला गया है। अगर सरकार ने अगले 15 दिनों में किसानों को मुआवजा और उनके खेतों से पानी नहीं निकाला तो हम बीजेपी का पानी निकाल देंगे। किसानों के साथ मिलकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। जरूरत पड़ी तो हम इसको लेकर बड़ी लड़ाई लड़ेंगे। बीजेपी को यह अहसास भी दिला देंगे की प्रदेश में विपक्ष के लोग भी हैं। कांग्रेस तो विपक्ष में है ही नहीं। रोहतक के कई गावों में पानी भरा था और बाप बेटा दोनों फोटो खिंचाने के लिए थोड़ा घूमे लेकिन न तो सरकार को और न ही प्रशासन को इस के लिए मजबूर किया।
अभय चौटाला ने कहा कि रैली को लेकर भाजपा और कांग्रेस में बौखलाहट है जो ये लोग रैली को फ्लॉप बता रहे हैं। लेकिन पूरा हरियाणा इस बात का गवाह है कि रैली कितनी सफल थी। हमने 1.80 लाख लोगों के लिए बैठने की जगह बनाई थी। जितने लोग पंडाल में थे उनसे दुगने लोग बाहर खड़े थे। लोगों में कितना उत्साह था कि महिलाएं किस तरह से गीत गा रही थी, नाच रही थी, लोग ढोल नगाड़ों के साथ रैली का हिस्सा बन रहे थे। मजे की बात यह थी कि सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हिले तक नहीं और शाम तक रैली में रहे। जल्द ही हम प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक करेंगे और उसके बाद लोगों के बीच में जाएंगे जहां बीजेपी की पोल खोलेंगे और कांग्रेस के षडय़ंत्र का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सीटें जानबूझकर षडय़ंत्र करके हरवाई गई। उदयभान के पिता तो एक एक दिन में तीन तीन पार्टियां बदलते थे। हरियाणा को अगर किसी ने सबसे ज्यादा बदनाम किया तो उदयभान के पिता ने बदनाम किया। आयाराम गयाराम के नाम से प्रदेश को बदनाम करने में गयालाल ने स्वर्ण अक्षरों में नाम लिखाया था।
मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए बयान कि कांग्रेस और जेजेपी उनके साथ है पर सवाल पूछने पर कहा कि खट्टर ने कांग्रेस और जेजेपी का नाम लिया लेकिन इनेलो का नाम नहीं लिया और ले भी नहीं सकता क्योंकि उन्हे पता है कि इसका बहुत करारा जवाब आएगा। जिस जिन हुड्डा का जन्मदिन था। मनोहर लाल ने उनको बधाई दी और कहा कि हुड्डा रिटायर नहीं होना चाहिए। क्योंकि वे खुद नहीं चाहते कि उनकी जगह कोई और कांग्रेस में आए। गोपाल कांडा द्वारा दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांडा यह कहता है कि मनोहरलाल खट्टर के कहने पर उसकी वजह से अर्जुन विधायक बना। मैने कहा था कि मनोहरलाल खट्टर से एक बार कहला दो। उन्होंने कहा कि वे खुलकर यह बात कह रहे हैं कि मुझे गोपाल कांडा की वजह से नुकसान हुआ। मुझे उनसे गठबंधन नहीं करना चाहिए था।
भूपेंद्र हुड्डा के नेता प्रतिपक्ष न बनने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हुड्डा ने हाईकमान पर दवाब डाला कि अगर 25 सितंबर तक उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया गया तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी। लेकिन वो खुद खत्म हो गया। हुड्डा अहंकार में खत्म हो रहा है। हुड्डा ने हमेशा कांग्रेस को कमजोर किया इसके उदाहरण हैं कि भजनलाल, राव इंद्रजीत, बीरेंंद्र सिंह, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्रोई ने कांग्रेस में विलय कर लिया था उसके बाद भी इन सीनियर नेताओं को कांग्रेस से निकलवा दिया। सच्चाई यह है कि हुड्डा सिर्फ अपने बेटे को सेट करना चाहता है। उन्हें कांग्रेस से कोई मतलब नहीं। जब दीपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा चुनाव लड़ा तो हुड्डा ने मुझसे वोट मांगा। जेपी ने मुझे फोन कर हुड्डा से बात करवाई।
लाडो लक्ष्मी योजना पर पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार ने लाड़ो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं से भद्दा मजाक किया है। जो लोग मजदूरी भी करता है वो भी महीने में 15 हजार कमा लेते हैं। यानी वो भी साल में एक लाख रुपए से ज्यादा कमाता है। फिर इस योजना का लाभ किसी को नहीं मिलेगा। ये बीजेपी वाले तो छड़ें मलंग हैं इनकी तो बेटियां हैं नहीं।
इनेलो द्वारा लोगों की शिकायतें सुनने के लिए बनाए गए ऐप पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी यह शुरुआत है, शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं। धीरे धीेरे उसको लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा ऐप बीजेपी वालों की तरफ फर्जी ऐप नहीं है। बीजेपी वालों ने सीएम विंडो बनाया था वो पता नहीं कब खुली और कब बंद हो गई।
उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान आह्वान किया कि मैं अपने पुराने साथियों से कहना चाहता हूं उन्होंने किन्हीं हालातों के चलते फैसला ले लिया होगा। अब वो वापिस आएं और पार्टी की मजबूती बनें। मैं उन सभी को चौ. देवीलाल और चौ. ओमप्रकाश चौटाला की तरह पूरा मान सम्मान दूंगा। मैं उन्हें सत्ता तक पहुंचाऊंगा।
जीएसटी सुधार पर पूछे गए सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री एक बार तो स्वदेशी की बात करते हैं और फिर चाइना जाते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि हमारी टीम ने उनके साथ मैच खेला ही क्यों? हाथ न मिलाना और ट्रॉफी न लेना केवल मात्र ढकोसला था। अगर आप देशभक्त हो तो मैच खेलना ही नहीं चाहिए था।