सोलन, 29 मसतम्बर 2025 – जिला आपिा प्रबंधन प्राधधकरण (DDMA) सोलन द्वारा डॉ. यिवंत मसंह परमार कृवि एवं वाननकी ववश्वववद्यालय (YSPUHF), नौणी में 29 मसतम्बर से 5 अक्तूबर 2025 तक चलने वाले 7 दिवसीय “युवा आपिा ममत्र” प्रमिक्षण काययक्रम का िुभारंभ ककया गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता माननीय अनतररक्त उपायुक्त सोलन श्री राहुल िैन, आईएएस ने की। इस अवसर पर रजिस्ट्रार एवं ननिेिक ववस्ट्तार मिक्षा, वाईएसपीयूएचएफ, राष्ट्रीय आपिा प्रनतकक्रया बल (NDRF), होमगाडय तथा डीडीएमए समन्वयकों की गररमामयी उपजस्ट्थनत रही।
“युवा आपिा ममत्र” काययक्रम का उद्िेश्य जिले में प्रमिक्षक्षत युवाओं की एक ऐसी टीम तैयार करना है िो आपिा की जस्ट्थनत में जिला प्रिासन की सहायता कर सके। सात दिवसीय प्रमिक्षण के िौरान प्रनतभाधगयों को आपिा िोखिम न्यूनीकरण, प्राथममक उपचार, िोि एवं बचाव कायय तथा सामुिानयक िागरूकता संबंधी प्रमिक्षण दिया िाएगा।
श्री राहुल िैन ने इस अवसर पर सामुिानयक भागीिारी के महत्व पर िोर िेते हुए प्रनतभाधगयों से आह्वान ककया कक वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा और िागरूकता के िूत बनें।
यह पहल भारत सरकार के उस ववज़न का दहस्ट्सा है जिसके तहत समुिाय आधाररत तैयारी और क्षमता ननमायण के माध्यम से िेि को आपिा-रोधी बनाया िा रहा है।