हिसार, 29.09.25-- बाबा प्रयागगिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट में माता दुर्गा जी की अखंड ज्योत व भव्य भजन समारोह संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें भारी संख्या में धर्म प्रेमियों में भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवालय मन्दिर ट्रस्ट में माता दुर्गा जी के नवरात्रि पर भव्य भजन समारोह व माता जी चौकी लगाई गई। शिवालय मंदिर में नवरात्रों पर लगातार मंदिर में दो समय पूजा व कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि नवरात्रि का त्योहार देवी दुर्गा जी के नौ रूपों की पूजा व आराधना के लिए समर्पित है। नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत और शक्ति की देवी का सम्मान करने का प्रतीक है। यह उत्सव साल में दो बार मनाया जाता है। नवरात्रि का हर दिन अपने आप में एक विशेष महत्व रखता है। नवरात्रि का त्योहार हमारे अंदर की बुराई, अहंकार, क्रोध, लोभ पर विजय प्राप्त करने का प्रतीक है। यह हमें सिखाता है कि जिस तरह दुर्गा माता ने दृष्ट शक्तियों का नाश किया, इस तरह हम भी अपनी आंतरिक बुराइयों को खत्म कर आत्मिक शुद्धि की ओर बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर मोहन तनेजा एण्ड पार्टी ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है व स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर दुर्गा जी की झांकियां की प्रस्तुति से भक्त झूम उठे।

इस अवसर पर प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, संयोजक जगत नारायण, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, अग्रवाल संगठन के जिला प्रधान सत्यपाल अग्रवाल, महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, उप प्रधान बजरंग असरावां,पूर्व पार्षद मनोहर लाल नागरू, रमेश पटवारी, कृष्णा बागड़ी, कृष्ण गोयल, मांगेराम रालवासिया, अजय सिंगल, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, प्रवीण बंसल, नरेंद्र गर्ग, कमल गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।