धर्मशाला, 28 सितम्बर: कांगड़ा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा कांगड़ा जिला सब-जूनियर (अंडर-15 एवं अंडर-17) ओपन बैडमिंटन चौम्पियनशिप-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय इंडोर स्टेडियम में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केवल सिंह पठानिया, माननीय डिप्टी चीफ़ व्हिप, हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिरकत की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, संघर्ष और आत्मविश्वास की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन जैसे खेलों से युवाओं में न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मानसिक विकास और सकारात्मक सोच को भी बल मिलता है।
उन्होंने खिलाड़ियों से आहवान किया कि वे खेल को केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाकर आगे बढ़ें। सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ खिलाड़ियों को लेना चाहिए।
केवल सिंह पठानिया ने अपनी ऐच्छिक निधि से बैडमिंटन एसोसिएशन को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि खेल भावना से ही नेतृत्व करने की क्षमता भी जागृत होती है। उन्होंने कहा कि वे अपने छात्र जीवन के दौरान हॉकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रहे हैं।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में बात करते हुए बताया कि संघ का मुख्य उद्देश्य नई प्रतिभाओं को निखारने और जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे ताकि हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
इस चौम्पियनशिप में जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों (अंडर-15 एवं अंडर-17 आयु वर्ग) ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन स्थल पर खेल का रोमांच देखने को मिला। एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि सहित सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विलास हंस, उपाध्यक्ष एससी धीमान, संयुक्त सचिव संदीप ढींगरा और रविंदर कपूर (सेवानिवृत्त कोच), गौरव चड्ढा, विक्रम चौधरी, प्रदीप चड्ढा, अनुभव वालिया, डीएसओ रवि, एसीएफ धर्मशाला मस्त राम सहित अन्य उपस्थित थे।