हिसार, 28.09.25-- वैश्य समाज में प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में लगने वाले 7 अक्टूबर को मेले की तैयारी का जायजा लिया।
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को 42 वां विशाल वार्षिक मेला हर दृष्टिकोण ऐतिहासिक होगा। मेले में जगतगुरु महाब्रह्मऋषि कुमार स्वामी जी आशीर्वाद देंगे और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस समारोह में जीटीवी के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्र, हरियाणा निकाय मंत्री विपुल गोयल, हिसार विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, पंजाब केबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल आदि नेता उद्योगपति व प्रमुख समाजसेवी भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि सम्मेलन व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 12:00 बजे होगा। मेले में प्रांत 5:00 बजे शक्ति सरोवर स्नान, 7:00 बजे सभी मंदिरों में आरती, छप्पन भोग व सवामणि का प्रसाद, 8:00 बजे महिला कलश यात्रा, 9:00 बजे भंडारा आरंभ होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि 6 व 7 अक्टूबर को दो दिवसीय ट्रेड फेयर मेला लगेगा। मेले में देश के कौने-कौने से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। मेला ऐतिहासिक होगा।
मेले में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए ठहरने, खाने, मंदिरों के दर्शन आदि की व्यवस्था सचारु रूप से की गई है। मेले में मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, पांडाल व्यवस्था, फ्री मेडिकल कैंप, तीन खाने के पंडाल, नाश्ता, ट्रेड फेयर, अप्पू घर आदि की व्यवस्था के लिए 700 कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है ताकि आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। बजरंग गर्ग ने आए हुए प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एन के गोयल, सज्जन गुप्ता, सत्यपाल अग्रवाल, ऋषि राज गर्ग, चूड़ियां राम गोयल, आनंद गोयल, अनन्त अग्रवाल, त्रिलोक कंसल, पवन गर्ग, रवि सिंगला, सुरेंद्र बागड़ी आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।