चण्डीगढ़, 23.09.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) की बैठक संस्था के अध्यक्ष संजीव चड्ढा की अध्यक्षता में हुई जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों चेयरमैन चरणजीव सिंह, उपाध्यक्ष दिवाकर सहूंजा, मुख्य सलाहकार भूपिंदर नारद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष नारंग, महासचिव बलविंदर सिंह, सलाहकार वरिंदर गुप्ता, उपाध्यक्ष बलजिंदर सिंह गुजराल, महासचिव सुनील गुप्ता और वित्त सचिव राधे लाल बजाज की उपस्थिति में जीएसटी स्लैब्स को कम और सरल करने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

मंडल ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों में जीएसटी दरों में कटौती को उजागर करें और उपभोक्ताओं तक पूरा लाभ पहुँचाने का संकल्प लें। चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार से अपील की कि रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए, ताकि कारोबारी माहौल और सुगम हो सके। मंडल ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया कि वाणिज्यिक भवनों से संबंधित उपनियमों में आवश्यकता अनुसार संशोधन किए जाएँ, ताकि शहर के व्यापार को और प्रोत्साहन मिल सके।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जीएसटी दरों में कटौती के बारे में जन-जागरूकता पैदा करने के लिए, चंडीगढ़ व्यापार मंडल पंपलेट बाँटेगा और शहर के सभी बाज़ारों में पोस्टर व बैनर प्रदर्शित करेगा, जिनमें जीएसटी दर कटौती से हुई बचत को उजागर किया जाएगा।