चण्डीगढ़, 22.08.25- : चण्डीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा टैगोर थिएटर के मिनी सभागार में आयोजित दो दिवसीय पंजाबी लोक गीत उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन आज प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक सोहन फरियाद कोटि ने प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने प्रसिद्ध गीत रब्बा मेरे हाल दा महरम तू की जाने की प्रस्तुति दी। इसके बाद इन्होने गोद रही, इज़्ज़त होवे ता, टप्पे, पट्ट तियाँ फ़ैशन ने, सोहनीये नि मेनू, जिस्मा तो पार आदि अनेक गीतों की प्रस्तुति दे कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में उनका गीत टोर पंजाबन दी ने खूब तालियां बटोरी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र मौदगिल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ संगीत नाटक के सचिव राजेश आत्रेय ने की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध सारंगी वादक विनोद पवार, पंजाबी लेखक, कवि एवं साहित्यकार भट्टी पड़ीवाला, पंजाब के सहायक लेबर कमिश्नर सुनील भोरीवाल, किशोर शर्मा, परम चंदेल भी उपस्थित थे। मंच का सफल संचालन हरमिंदर सिंह ने किया।