सद्भावना दिवस पर उपायुक्त कांगड़ा ने दिलाई शपथ
धर्मशाला, 20 अगस्त: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना दिवस शपथ दिलाई और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सद्भावना दिवस का मूल उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र अथवा सम्प्रदाय से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता, ईमानदारी और समर्पण की भावना से कार्य करते हुए समाज में शांति और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा दें। उपायुक्त ने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी प्रकार की हिंसा और भेदभाव का विरोध करेंगे तथा सदैव सौहार्द और एकता की राह पर चलेंगे।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एसडीएम मोहित रत्न सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न उपमंडल कार्यालयों में भी सद्भावना दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
===============================
धर्मशाला रोपवे परियोजना की सभी गतिविधियाँ अस्थायी रूप से निलंबित
धर्मशाला, 20 अगस्त: उपायुक्त कांगड़ा एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने धर्मशाला रोपवे परियोजना के समीप भूस्खलन की घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा एवं संभावित जोखिम को देखते हुए तात्कालिक प्रभाव से रोपवे की सभी गतिविधियों को अस्थायी रूप से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला की रिपोर्ट के अनुसार, पिलर संख्या 5 के समीप भूस्खलन हुआ है, जिससे रोपवे संचालन यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 एवं 34 के अंतर्गत जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
उपायुक्त ने रोपवे संचालन एजेंसी को आदेशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला को एक तकनीकी समिति गठित करने के लिए कहा गया है, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के भू-वैज्ञानिक विशेषज्ञ, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं नगर निगम धर्मशाला को शामिल किया जाएगा। यह समिति दो दिनों के भीतर स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही रोपवे गतिविधियों को निलंबित रखने या पुनः प्रारंभ करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा। उपायुक्त ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं उपमंडलाधिकारी (ना.) धर्मशाला को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।