डीसी बिलासपुर ने सद्भावना दिवस पर दिलाई सामाजिक सद्भाव एवं एकता की शपथ

बिलासपुर, 20 अगस्त-जिला मुख्यालय में सद्भावना दिवस के अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि हमें जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बिना देश की भावनात्मक एकता और सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ बनाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे हिंसामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं और आपसी सहयोग एवं नेक कार्यों के माध्यम से समाज को नई दिशा दें।

इस अवसर पर जिला के सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी सामाजिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

====================================================

कोठीपुरा में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन ने संयुक्त निरीक्षण कर जमीन का किया चयन

बिलासपुर, 20 अगस्त-एम्स बिलासपुर में कार्यरत कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोठीपुरा में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त राहुल कुमार ने आज जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन द्वारा किए गए संयुक्त भूमि निरीक्षण के उपरांत दी।

उन्होंने बताया कि विद्यालय निर्माण के लिए चुनी गई भूमि प्रदेश सरकार द्वारा एम्स बिलासपुर को आवंटित परिसर के भीतर स्थित है, जो जेएनवी स्कूल और एम्स के लिए बनाए जा रहे 33 केवी सब-स्टेशन के निकट है। यह स्थान केंद्रीय विद्यालय निर्माण के सभी मानकों को पूरा करता है और विशेष बात यह है कि यहां एफसीए क्लियरेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे विद्यालय निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ हो सकेगा।

उपायुक्त ने कहा कि लंबे समय से केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन भूमि चयन को लेकर विभिन्न स्तरों पर बाधाएं सामने आती रहीं। कभी एफसीए की अड़चन आई तो कई बार केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन ने चयनित स्थलों को मंजूरी नहीं दी। इस बार जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन के आपसी सामंजस्य से उपयुक्त भूमि का चयन किया गया है, जिससे यह बहुप्रतीक्षित कार्य अब सिरे चढ़ पाएगा।

उन्होंने कहा कि विद्यालय का निर्माण जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन की प्राथमिकता है। सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के लिए एम्स प्रबंधन और उपनिदेशक उच्च शिक्षा को निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन को निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा, ताकि स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय बनने से न केवल एम्स में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी बल्कि बिलासपुर शहर और आसपास की पंचायतों के विद्यार्थियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान एम्स निदेशक दयानंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ठाकुर, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा रेनू कौशल, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।