हिसार, 20.08.25-- पीजीएसडी शिक्षण संस्थान की मीटिंग संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में स्कूल के प्रांगण में हुई। इस मीटिंग में शिक्षिका मनीषा की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीटिंग में संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित मैनेजमेंट व टीचरों को संबोधित करते हुए कहा की भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौत से प्रदेश ही नहीं पूरे देश की जनता में रोष है। श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को मनीषा की मौत की सीबीआई जांच तुरंत प्रभाव से करवानी चाहिए ताकि मनीषा की मौत की पूरी सच्चाई जनता के सामने आ सके।
बजरंग गर्ग ने कहा कि मनीष 11 अगस्त को लापता होने के बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव मिला इस पर सवाल उठ रहे हैं कि मनीषा की मौत 11 और 13 तारीख के बीच हुई है और कैसे हुई यह बात मनीषा का परिवार व जनता जानना चाहती है। सरकार को मनीषा के परिवार व जनता की तसल्ली के लिए निष्पक्ष जांच करवा कर सच्चाई जनता के सामने लाने की जरूरत है ताकि मनीषा का परिवार व जनता में सरकार का विश्वास बना रहे और मनीषा के परिवार को इंसाफ मिल सकें।
बजरंग गर्ग ने कहा कि भगवान के बाद शिक्षकों को ही गुरु माना जाता है। शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं। जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होता है। इस मीटिंग में नारायण दास बंसल, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, डॉ के के वर्मा,प्रिंसिपल सितेंद्र गोयल, मुख्य अध्यापक गंगा प्रसाद मौर्य, मुख्य अध्यापिका अंगूरी देवी, अध्यापिका रेनू पाहुजा आदि ने अपने विचार रखें।