एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 23 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार
हमीरपुर 19 अगस्त। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 23 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
===========================================
केसों के त्वरित निपटारे के लिए 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
हमीरपुर, बड़सर और नादौन में निपटारे के लिए 8 सितंबर तक करें आवेदन
हमीरपुर 19 अगस्त। अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए 13 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर हमीरपुर और उपमंडल स्तर के न्यायिक परिसरों नादौन तथा बड़सर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान आपराधिक कंपाउंडेबल अपराध, एन. आई. एक्ट के मामले, धन वसूली के मामले और भूमि विवाद आदि पर सुनवाई करके निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना क्लेम के मामले, मोटर व्हीकल अधिनियम, श्रम विवाद के मामले, बिजली, पानी और टेलीफोन के बिल, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन और भत्तों और सेवानिवृत्ति से संबधित मामलों का भी निपटारा होगा।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि लोक अदालत में उन मामलों का निपटारा भी करवाया जा सकता है जो अभी तक न्यायालय में दायर नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि अपने मामलों का निपटारा करवाने के इच्छुक लोग 8 सितंबर तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कार्यालय हमीरपुर या संबंधित न्यायालय में सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं। लोक अदालत से पहले प्री-लोक अदालत सीटिंग में भी इन मामलों का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर करवाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-224399 पर संपर्क किया जा सकता है।
=======================================
सोलन-दिनांक 19.08.2025
दिव्यांगजनों के लिए व्यवसायिक, पंजीकरण, मूल्यांकन, परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर 21 अगस्त को
नेशनल केरियर सर्विस केन्द्र ऊना तथा उप रोज़गार कार्यालय बद्दी के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय व्यवसायिक पंजीकरण, मूल्यांकन, परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 21 अगस्त, 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी नेशनल केरियर सर्विस केन्द्र के सहायक निदेशक रंजन चंकाकटी ने दी।
रंजन चंकाकटी ने कहा कि एक दिवसीय शिविर में दिव्यांजनों को व्यवसायिक प्रशिक्षण, रोज़गार, व्यवसायिक परामर्श सहित उनका मार्गदर्शन किया जाएगा। यह शिविर मॉडल केरियर सेंटर, उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों की आयु 15 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होगी व दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होगी, वह इस शिविर में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 82197-51802 पर सम्पर्क किया जा सकता है।