जनभागीदारी से बनेगा समृद्ध हिमाचल का रोडमैप

ऊना, 19 अगस्त. आत्मनिर्भर और समृद्ध हिमाचल के निर्माण का 20 वर्षीय रोडमैप जनता की सक्रिय भागीदारी से तैयार होगा। राज्य सरकार ने “समृद्ध हिमाचल–2045” पहल के तहत नागरिकों से ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए हैं, ताकि आने वाले दो दशकों का विज़न प्लान जनसहभागिता पर आधारित हो और प्रदेश की वास्तविक आवश्यकताओं व आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित कर सके।

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इस उद्देश्य से डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला ने एक ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली जारी की है। इसके माध्यम से प्रदेशवासियों, विभिन्न संस्थानों तथा हिमाचली प्रवासी समुदाय से उनके विचार, आकांक्षाएं और नवाचार आमंत्रित किए जा रहे हैं। 17 प्रश्नों पर आधारित यह सर्वेक्षण 26 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति https://himachal.nic.in/samridhhimachal लिंक पर लॉगइन कर सीधे प्रश्नावली भर सकता है। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा जारी वेब लिंक और क्यूआर कोड के माध्यम से भी गूगल फॉर्म पर अपने सुझाव साझा किए जा सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से राज्य की नीतियां और योजनाएं अधिक प्रभावी और जनोपयोगी बनेंगी। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रश्नावली भरकर अपनी राय, आकांक्षाएं और नवाचार अवश्य साझा करें, ताकि हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत हो सके

=======================================

भूमि रिकॉर्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए पटवारी से करें संपर्क - एडीसी

ऊना, 19 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ऊना, महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी दी है कि जिलामें भू-मालिकों की भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को उनके आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सुलभ बनाना है।

एडीसी ने बताया कि जिला ऊना में अभी भी कई भू-मालिकों की आधार और मोबाइल सीडिंग का कार्य शेष है। उन्होंने सभी भू-मालिकों से आग्रह किया है कि वे शीघ्र अपने क्षेत्र के संबंधित पटवारी से संपर्क करें और अपनी भूमि की आधार व मोबाइल सीडिंग की प्रक्रिया को पूर्ण करवाएं। पटवारी के पास जाते समय अपना आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लेकर जाना सुनिश्चित करें ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

==========================

लघु रोजगार मेला 26 को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में
ऊना, 19 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 26 अगस्त को सुबह 10.30 बजे लघु रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस लघु रोजगार मेले में मैसर्ज़ मैजिक ब्लेड प्राईवेट लिमिटेड, हिंदुस्तान फॉर्मडायरेक्ट इंग्रीडिएंटस प्राईवेट लिमिटेड, सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर, वर्धमान इस्पात उद्योग, भाखड़ा सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड और वेट्सफार्मा लिमिटेड कम्पनीज़ शामिल होंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन कम्पनीज़ द्वारा 265 पद भरे जाएंगे जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, किसी भी स्ट्रीम में स्नातक और मकैनिकल, सिविल तथा इलेक्ट्रिकल में बीटेक रखी गई है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 26 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय में अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा की कॉपी सहित उपस्थित होकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।==============================================

आरसेटी ऊना में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण 22 अगस्त से
ऊना, 19 अगस्त। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) ऊना में 22 अगस्त से ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का 35 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ होने जा रहा है। आरसेटी ऊना के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य और ऊना जिला का निवासी होना अनिवार्य रहेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी पीएनबी आरसेटी कार्यालय ऊना में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड, तीन पासपोर्ट आकार की फोटो, जाति एवं आयु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य रहेगा। सुधीर कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों को हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप सहित विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी और बैंक ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि प्रतिभागी आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें और अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को दोपहर का भोजन, प्रशिक्षण सामग्री, नोट्स तथा वर्दी भी प्रदान की जाएगी।