सोलन-दिनांक 19.08.2025

राज्य स्तरीय सायर महोत्सव 16, 17 व 18 सितम्बर को होगा आयोजित - संजय अवस्थी

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की उपमण्डल का ऐतिहासिक राज्य स्तरीय सायर महोत्सव का आयोजन 16, 17 व 18 सितम्बर, 2025 को अर्की के चौगान मैदान में किया जाएगा। संजय अवस्थी आज यहां राज्य स्तरीय सायर महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे।

संजय अवस्थी ने कहा कि सभी विभाग तथा स्थानीय लोगों के समन्वय से मेले का सफल आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक संध्याएं मुख्य आकर्षण रहेंगी। सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश व स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने उपमंडलाधिकारी अर्की को मेले के सफल आयोजन के लिए शीघ्र विभिन्न उप समितियों का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने व नशे से दूर रखने के लिए मेले में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। उन्होंने परिवहन विभाग को मेले के दौरान यात्रियों को लाने व उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रात्रि बस सुविधा चलाने के निर्देश भी दिए।

संजय अवस्थी ने विभिन्न विभागों को मेले के दौरान प्रदर्शनियां लगाने व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में लगाई गई उत्कृष्ट प्रदर्शनियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय सायर मेला के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, महाप्रबंधक उद्योग सुरेन्द्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा सहित विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

=========================================

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में बैठक आयोजित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को क्षय रोग की जांच के लिए अधिक से अधिक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। डॉ. अजय पाठक आज यहां राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. अजय पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का उद्देश्य क्षय रोगियों की समय पर पहचान करना, उनका पूर्ण उपचार करना और इसे रोकना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत क्षय रोग की जांच, उपचार और दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को उपचार के दौरान निक्षय पोषण योजना के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।
उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में क्षय रोग की जांच के लिए शिविरों का आयोजन करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को डाईट किट देना तथा उनकी निगरानी 99डॉटस के तहत करना सुनिश्चित बनाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि क्षय रोग के लक्षण महसूस होने पर अपनी नज़दीक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करवाना सुनिश्चित बनाएं।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोकश पंवर, ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ. योगेश, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।