CHANDIGARH, 18.08.25-चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कल जो दरिया गांव में कार्यक्रम हुआ था वो चंडीगढ़ कांग्रेस का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था। जिन लोगों ने ये कार्यक्रम किया है उन में से लगभग सभी कांग्रेस से निष्कासित किए हुए लोग है। जिन्होंने लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से कांग्रेस के लोकसभा के प्रत्याशी मनीष तिवारी का खुलकर विरोध किया था।
जब ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी श्री राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहती थी और एक एक सीट पर जीतने के लिए कड़ा संघर्ष और जी तोड़ मेहनत कर रही थी तो ये नेता चंडीगढ़ से कांग्रेस उमीदवार श्री मनीष तिवारी को हराने के लिए काम कर रहे थे। लोक सभा चुनाव में इन लोगों ने ना ही कोई रैली निकाली और ना ही पार्टी के लिए कोई प्रचार किया। ये तो श्री पार्टी प्रधान एच एस लक्की के मजबूत संगठन और श्री मनीष तिवारी की लोकप्रियता के कारण चंडीगढ़ से जीत मिली। अब चंडीगढ़ में पार्टी के बढ़ते आधार मजबूत संगठन और पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण यह लोग पार्टी का झंडा उठाए घूम रहे है । पार्टी का इन लोगों से कोई लेना देना नहीं है। लोगों से अपील है कि वह ऐसे लोगों को मुंह न लगाए ।
आज ये कार्यक्रम इसलिए कर रहे है ओर कांग्रेस का झंडा इस लिए लेकर घूम रहे है क्योंकि अगले वर्ष नगर निगम का चुनाव है। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की की मेहनत ओर संघर्ष के साथ सांसद मनीष तिवारी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ये सब कांग्रेस से निकाले हुए अब चुनाव लड़ना चाहते है और अपनी जमीं तलाश रहे है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के विरोध में भाजपा की मदद करने वाले भितरघाती लोगों की अब कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। सभी नेताओं ओर कार्यकताओं से अपील है चंडीगढ़ कांग्रेस का इनसे कोई लेना देना नहीं है गुमराह होने से बचें।