चंद्रलोक कॉलोनी में नाले की समस्या का समाधान, कॉलोनीवासियों ने नगर निगम का जताया आभार
ऊना, 18 अगस्त। नगर निगम ऊना द्वारा चलाए जा रहे विशेष डीसिल्टिंग एवं सफ़ाई अभियान का सकारात्मक असर अब कॉलोनियों और वार्ड क्षेत्रों में साफ़ दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में भड़ोलियां-चंद्रलोक कॉलोनी की नाले की पुरानी समस्या का निवारण निगम प्रशासन द्वारा कर दिया गया है।
समस्या के समाधान पर कॉलोनी की रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर को बाकायदा ज्ञापन सौंप कर धन्यवाद प्रकट किया। ज्ञापन सौंपने वालों में अनूप राणा, अंशुल, जोगिंदर सिंह और के.के. सहगल शामिल रहे।
कॉलोनीवासियों ने निगम प्रशासन की त्वरित कार्यवाही और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि इस कदम से उन्हें बरसात के दिनों में जलभराव और गंदगी की समस्या से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष सफ़ाई एवं डीसिल्टिंग अभियान शहर की अन्य कॉलोनियों और प्रभावित इलाकों की समस्याओं के समाधान में भी निर्णायक साबित होगा।

=========================================

ईएसआईसी की योजनाओं का लाभ उठाएं निजी क्षेत्र के कर्मचारी
31 दिसंबर से पहले पंजीकरण करवाने पर नहीं मांगा जाएगा कोई भी पुराना रिकॉर्ड
ईएसआईसी की हमीरपुर शाखा ने टाउन हॉल में आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम

हमीरपुर 18 अगस्त। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की हमीरपुर शाखा ने यहां टाउन हॉल में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया, जिसमें विभिन्न उद्यमों के नियोक्ताओं और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर हमीरपुर शाखा के अधिकारी अमन कुमार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए निगम के माध्यम से कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी पात्र कर्मचारियों को इनका लाभ उठाना चाहिए तथा सभी नियोक्ताओं को अपने कर्मचारियों का पंजीकरण करवाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए निगम ने स्प्री-2025 योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत एक जुलाई से 31 दिसंबर तक विशेष जागरुकता एवं पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों, विशेष रूप से कांट्रेक्ट और अस्थायी तौर पर नियुक्त कर्मचारियों को ईएसआईसी के तहत पंजीकृत करवाकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।
अमन कुमार ने बताया कि 10 या इससे अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाले उद्यमों एवं संस्थानों और इनके कर्मचारियों को ईएसआईसी के तहत पंजीकृत किया जाता है, ताकि इन कर्मचारियों को ईएसआई एक्ट के तहत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। जो नियोक्ता और कर्मचारी अभी तक पंजीकृत नहीं हुए हैं, उन्हें स्प्री-2025 योजना के तहत पंजीकृत करते समय उनसे पिछला रिकॉर्ड या बकाया नहीं लिया जाएगा।
इस योजना के तहत नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा और एमसीए पोर्टल के माध्यम से अपनी इकाइयों एवं संस्थानों और कर्मचारियों को ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं। यह पंजीकरण नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा। पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई अंशदान या हित-लाभ लागू नहीं होगा तथा उस अवधि का रिकॉर्ड भी नहीं मांगा जाएगा।

==================================

भूंपल, जलाड़ी, नादौन, बटराण में 20-21 को आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 18 अगस्त। विद्युत सब स्टेशन अणु में 20 और 21 अगस्त को विद्युत उपकरणों के परीक्षण के चलते भूंपल, जलाड़ी, बटराण, नादौन, टिल्लू, अमतर, भड़ोली और आसपास के क्षेत्रों में दोनों दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

===========================

नवोदय विद्यालय में दाखिले को 27 अगस्त तक करें आवेदन

धर्मशाला, 18 अगस्त: नवोदय विद्यालय समिति ने छठी क्लास एडमिशन-2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 27 अगस्त, 2025 कर दी है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला राजेश कुमार ने कहा कि जो विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें यह अतिरिक्त मौका दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के द्वारा जिला कांगड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। पंजीकरण तिथि में यह विस्तार उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा जो वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा पंाच में अध्ययनरत हैं एवं इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं। यह विस्तार यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र विद्यार्थी किसी भी कारणवश इस अवसर से वंचित न रह जाये।

============================================

रेडक्रॉस लक्की ड्राॅ का परिणाम घोषित

धर्मशाला, 18 अगस्त: सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओम प्रकाश शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के दौरान पुलिस मैदान, धर्मशाला में सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस लक्की ड्रा आम जनता के समक्ष निकाला गया। इस अवसर पर 15 अगस्त को रेडक्रॉस लक्की बैग ड्रा के परिणामों में टिकट नम्बर 156595 को मारूती अल्टो कार, टिकट नम्बर 001408 को स्कूटी, टिकट नम्बर 122592 को 32 इंच एलईडी टीवी, टिकट नम्बर 084585 को रेफ्रिजरेटर, टिकट नम्बर 007975 को सेमी ऑटो वाशिंग मशीन, टिकट नम्बर 168240 को एंड्रॉयड मोबाइल फोन, टिकट नम्बर 163463 को इंडक्शन चूल्हा, टिकट नम्बर 039043 तथा 018153 को सिलाई मशीन और टिकट नम्बर 125685 व 166423 को 2500-2500 रूपये का सांत्वना पुरस्कार निकला।
सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि यह विजयी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विजेता को मूल टिकट एक माह के भीतर जिला रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक होगी।

===================================

सोलन -दिनांक 18.08.2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2025 तक बढ़ाई गई

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्राचार्य ने दी।
उन्होंने कहा कि पूर्व में 6वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई थी। इस तिथि को अब बढ़ाकर 27 अगस्त, 2025 कर दिया गया है।
प्राचार्य ने कहा कि यह प्रवेश परीक्षा 13 दिसम्बर, 2025 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि http://cbseitms.reil.gov.in/nvs लिंक पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

==================================================
सोलन-दिनांक 18.08.2025

85 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 27 अगस्त को

सोलन ज़िला के बद्दी में कार्यरत दो उद्योगों में 85 विभिन्न पदों को भरने के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन द्वारा कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि यह कैंपस इंटरव्यू में 27 अगस्त, 2025 को उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़, ज़िला सोलन में आयोजित किया जाएगा। कैंपस इंटरव्यू प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
जगदीश कुमार ने कहा कि मैसर्ज़ हिमटेक्नो फोर्ज बद्दी में सीएनसी ऑपरेटर के 75 पद व मैसर्ज़ बिरला टेक्सटाइल बद्दी में ट्रेनी के 10 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आई.टी.आई. फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट व आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों व दस्तावेज़ों सहित उप रोज़गार अधिकारी कार्यालय नालागढ़ में 27 अगस्त, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 व मोबाइल नम्बर 82199-71112 पर सम्पर्क कर सकते है।