केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में चार प्रकार के टैक्स की बजाएं दो प्रकार के करने का निर्णय उचित है- बजरंग गर्ग
केंद्र सरकार को जीएसटी में टैक्स की दर 18 प्रतिशत की बजाएं 12 प्रतिशत करनी चाहिए- बजरंग गर्ग
केंद्र सरकार द्वारा पहले कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी व खाद्य सामग्री आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया था, उसे भी पहले की तरह टैक्स मुक्त किया जाए- बजरंग गर्ग
सरकार को जिन वस्तुओं पर टैक्स नहीं था उन पर जो पांच प्रतिशत टैक्स लगाए हैं उसे पर जीएसटी हटाना चाहिए- बजरंग गर्ग
केंद्र सरकार द्वारा कई आईटम पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है वह उचित नहीं है- बजरंग गर्ग
हिसार, 18.08.25-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश कोर कमेटी की मीटिंग अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी टैक्स प्रणाली में बदलाव करने पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में चार प्रकार के टैक्स की बजाएं दो प्रकार के करने का निर्णय उचित है। जिसमें टैक्स की दरें 5 व 12 प्रतिशत करने की बात कही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को जीएसटी में टैक्स की दर 18 प्रतिशत की बजाएं 12 प्रतिशत करनी चाहिए और इसके अलावा कोई टैक्स का स्लैप नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा कई आईटम पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है वह उचित नहीं है। सरकार को 40 प्रतिशत स्लैप लगाने पर विचार करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने अपील कि है की केंद्र सरकार द्वारा पहले कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी व खाद्य सामग्री आदि पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाया था, उसे भी पहले की तरह टैक्स मुक्त किया जाए ताकि आम जनता को महंगाई की मार से राहत मिल सके। केंद्र सरकार द्वारा कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी आदि पर जीएसटी लगने पर जनता पर महंगाई का बोझ बड़ा है और छोटे-छोटे व्यापारी जीएसटी का लेखा-जोखा रखने में ही उलझ गए है। देश व प्रदेश में छोटे व मध्यम लाखों व्यापारी गली मोहल्ले में खुदरा व्यापार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। ऐसे छोटे व्यापारियों पर टैक्स की मार पड़ने के साथ-साथ मुनीम व सीए आदि रिटर्न भरने के खर्च पड़ रहे हैं। सरकार को जिन वस्तुओं पर टैक्स नहीं था उन पर जो पांच प्रतिशत टैक्स लगाए हैं उन सभी वस्तुओं पर जीएसटी हटाना चाहिए। इस अवसर पर सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, रोहतक प्रधान पंकज सचदेवा, हरियाणा कोटन एसोसिएशन के प्रधान सुशील मित्तल, हरियाणा घड़ी ऐसोसिएशन के प्रधान गौरव मित्तल, प्रदेश महासचिव पवन बुवानीवाला भिवानी, प्रदेश प्रवक्ता पवन वधवा टोहाना, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल, पवन गर्ग, निरंजन गोयल व भारत सोनी हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।