चण्डीगढ़17.08.25- : कार्यालय, महालेखाकार (लेखा व हक़दारी) पंजाब एवं चण्डीगढ़ में 79वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि समीर मेहता, ओएसडी, पीडीए सेंट्रल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के लिए बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मेहता ने अपने संबोधन के दौरान सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए ईमानदारी से अपना योगदान देने की जरूरत है।
समारोह के दौरान तृप्ति गुप्ता, महालेखाकार ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अच्छे नागरिक की तरह अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए ताकि देश के विकास में अपना योगदान दें सकें। 15 अगस्त सिर्फ़ एक तारीख नहीं है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। हम सबका कर्तव्य है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। तत्पश्चात कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कार्मिकों और बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
रविनंदन गर्ग, वरिष्ठ उप महालेखाकार और सुखनंदन सभरवाल, उप महालेखाकार ने भी सभी कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में मनीषा तूर, उप महालेखाकार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।